LagatarDesk : फिल्म मासूम सवाल के पोस्टर को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. यह विवाद सेनेटरी पैड पर भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर को लेकर शुरू हुआ है. सेनेटरी पैड पर भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर देखकर हिंदु धर्म के लोग भड़क गये हैं. फिल्म के डायरेक्टर पर हिंदू भावनाओं को आहत पहुंचाने का आरोप है. हिंदू राष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित राठौर ने फिल्म निर्माता संतोष उपाध्याय, उनकी कंपनी और फिल्म की पूरी टीम के खिलाफ यूपी में एफआईआर दर्ज करायी है. (पढ़ें, BREAKING : नीतीश कुमार ने सोनिया गांधी से फोन में की बात – सूत्र)
फिल्म निर्माता देश में नफरत फैलाने की कर रहे कोशिश
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि फिल्म निर्माता ने एक पोस्टर में सेनेटरी पैड पर भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर का इस्तेमाल किया है. जिससे ‘सनातन धर्म’ के अनुयायियों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. इससे उत्तर प्रदेश और देशभर में सांप्रदायिक दंगे भड़क सकते हैं. शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया है कि फिल्म निर्माता और उनकी टीम ने देश में योजनाबद्ध तरीके से सांप्रदायिक नफरत फैलाने की कोशिश की है.
इसे भी पढ़ें : इस सप्ताह 6 दिन बैंक रहेंगे बंद, ब्रांच जाने से पहले देखें हॉलिडे लिस्ट, वरना होगी परेशानी
5 अगस्त को रिलीज हुई है फिल्म
मासूम सवाल’ फिल्म 5 अगस्त 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. फिल्म का उद्देश्य पीरियड्स को लेकर लोगों को जागरूक करना है. फिल्म के पोस्टर में भगवान श्रीकृष्ण की तस्वीर दिखाई गयी है, जिसको लेकर विवाद हो रहा है. सोशल मीडिया पर भी लोग अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : जेडीयू तोड़ सकता है BJP से गठबंधन! आरजेडी, कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने की तैयारी में नीतीश कुमार
Leave a Reply