Lagata desk : एक्टर अनुपम खेर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस फिल्म के जरिए वह निर्देशन में अपना कमबैक कर रहे हैं. साथ ही अनुपम खेर इस फिल्म में अभिनय करते भी नजर आएंगे. फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
आज रिलीज होगा ट्रेलर
रविवार को अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 'तन्वी द ग्रेट' का ट्रेलर आज, सोमवार 30 जून को रिलीज हो रहा है.
साथ ही वीडियो के कैप्शन में लिखा -एक शांत सपने से लेकर वैश्विक मंच तक रॉबर्ट डी नीरो भी इस कहानी के गवाह रहे हैं. तन्वी द ग्रेट’ ने एक लंबा सफर तय किया है और कई दिलों को छुआ है. अब वह वापस वहीं आ गई है, जहां उसका दिल है - आपसे मिलने के लिए तैयार .यह फिल्म 21 वर्षीय तन्वी रैना की कहानी है, जो ऑटिज़्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर से ग्रसित है. वह अपने साहस, जज्बे और आत्मविश्वास से सभी को चौंका देती है. फिल्म में तन्वी की भूमिका शुभांगी दत्त निभा रही हैं, जो कि उनकी पहली फिल्म है.
स्टार कास्ट
फिल्म में शुभांगी दत्त के अलावा अरविंद स्वामी, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, पल्लवी जोशी, और इयान ग्लेन जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे.'तन्वी द ग्रेट' का प्रीमियर कान फिल्म फेस्टिवल और न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में हो चुका है, जहां इसे सराहना भी मिली है.