बिहार में हो रही हत्याओं को लेकर बरसे तेजस्वी, कहा, नीतीश कुमार ने अपनी नैतिकता बेच दी है

Patna :  बिहार में बढ़ रहे अपराधों को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, नीतीश कुमार ने अपनी नैतिकता बेच दी है. अपराधियों ने उसे खरीद लिया है. इसलिए राज्य में अपराध बढ़ रहे हैं. इस पर सीएम कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. अब तक एक शब्द भी नहीं कहा है.

 

 

 तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी, अमित शाह और चिराग पासवान के प्रिय सीएम (नीतीश कुमार) चुप हैं. बिहार में राक्षस राज है. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि राज्य में जारी अराजकता, हत्याओं और अपराधों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

 

 तेजस्वी यादव ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब भी भाजपा और सीएम नीतीश कुमार सत्ता में आते हैं, तो अपराधी जेलों से रिहा हो जाते हैं. तेजस्वी ने  कहा कि हमें राज्य में ऐसी निष्क्रिय सरकार नहीं चाहिए.

!!customEmbedTag!!