लोहरदगा के कुड़ू बस स्टैंड में अपराधी सुभाष जायसवाल की हत्या के प्रतिशोध में दिया गया घटना का अंजाम
अपराधियों ने अनिल टाइगर की हत्या की घटना को अंजाम प्रतिशोध में दिया है. उल्लेखनीय है कि बीते 14 जनवरी को लोहरदगा जिले के कुड़ू बस स्टैंड में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी हुई थी. इस फायरिंग में एक कुख्यात अपराधी की मौके पर मौत हो गई थी. मारे गए अपराधी की पहचान सुभाष जायसवाल उर्फ छोटू के रूप में हुई थी. इसका नाम रांची के पंडरा में 13 लाख रुपए की लूट और फायरिंग मामले में आया था. रोहित वर्मा सुभाष जायसवाल का काफी करीबी था. उसे शक था,कि अनिल टाइगर के कहने पर ही सुभाष जायसवाल की हत्या की गई है. जिसके बाद वह एक सुनियोजित साजिश के तहत अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या कर दी.आजसू और भाजपा में रह चुके थे अनिल टाइगर, रांची बुलाया गया है बंद
पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर राजनीतिक रूप से भी काफी सक्रिय रहे थे. आजसू और भाजपा के लिए सक्रिय राजनीति की थी. अनिल टाइगर कांके इलाके के ही रहने वाले थे. वो कोकर में चड्डा पेट्रोल पंप के पास रहते थे. कांके महावीर मंडल का दो दिन पहले ही अनिल टाइगर को अध्यक्ष बनाया गया था. अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में बीजेपी और आजसू के द्वारा 27 मार्च को रांची बंद बुलाया गया है. इसे भी पढ़ें – इलाहाबाद">https://lagatar.in/supreme-court-stays-allahabad-high-courts-controversial-order-breaking-the-string-of-a-pyjama-touching-the-chest-is-not-rape/">इलाहाबादहाईकोर्ट के विवादित आदेश “पजामे का नाड़ा तोड़ना, सीने को पकड़ना दुष्कर्म नहीं” पर सुप्रीम कोर्ट की रोक