Dhanbad: वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए धनबाद उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने विशेष अभियान चलाने की योजना बनाई है. जिसके लिए रविवार देरशाम सभी इंसीडेंट कमांडर के साथ ऑनलाइन बैठक की गई. आपको बता दें कि 10 मई से शुरू होने वाले इस स्पेशल कोरोना जांच में हॉट स्पॉट एरिया में विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया. ऑनलाइन बैठक में उन्होंने कहा कि सभी इंसीडेंट कमांडर स्थानीय थाना प्रभारी के साथ समन्वय स्थापित कर, लोगों को जागरूक कर अधिक से अधिक जांच करेंगे. विशेष रुप से धनबाद रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एनएच-2, चिरकुंडा एवं मैथन चेक पोस्ट, मिडिल स्कूल आसना, टुंडी एवं मनियाडीह पुलिस स्टेशन सहित अन्य हॉट स्पॉट एरिया में विशेष कैंप लगाकर अगले आदेश तक लगातार जांच अभियान चलाएंगे. इसके लिए मुखिया, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका की सहायता से लोगों को जागरूक कर उनका टेस्ट करेंगे.
उन्होंने कहा कि विगत दिनों मृत्यु एवं पॉजिटिव केस के अध्ययन के बाद हॉट स्पॉट एरिया का चयन किया गया है. स्पेशल कोरोना जांच में विशेष निगरानी रखते हुए अधिक से अधिक लोगों की जांच करनी है. मई 2021 से जिले के 29 स्पॉट पर आरएटी, आरटी पीसीआर एवं ट्रू-नाट से स्पेशल टेस्ट ड्राइव चलाई जाएगी. स्पेशल ड्राइव हर्ल सिंदरी, एमपीएल, चिरकुंडा चेक पोस्ट, एनएच-2 चेक पोस्ट, धनबाद रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, रेड क्रॉस भवन, कला भवन, हीरापुर, दुर्गा मंदिर, सरायढेला, पुटकी, बस्ताकोला, पंचायत भवन कतरास मनयाडीह, टुंडी व पूर्वी टुंडी पुलिस स्टेशन, बलियापुर, धनबाद सदर, झरिया, बाघमारा, टुंडी, गोविंदपुर, तोपचांची, निरसा तथा यूपीएचसी सिंदरी में चलाया जाएगा.