ED ने कोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा – पूजा सिंघल को न दिया जाए कोई विभाग, केस कर सकती हैं प्रभावित
जिला स्कूल का रहा है गौरवशाली इतिहास
राज्यपाल ने कहा कि जिला स्कूल का गौरवशाली इतिहास रहा है. पूर्व में धारणा थी कि जिला स्कूल में जिसका नामांकन होता था, वह समाज का बहुत मेधावी विद्यार्थी होते थे. हमारे विद्यार्थी एवं शिक्षक जिला स्कूल की उत्कृष्टता की दिशा में व्यापक रूप से कार्य करें. वे अन्य विद्यालयों के समक्ष अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करें. उन्होंने सभी से आह्वान किया कि पढ़ाई को केवल परीक्षा तक सीमित न रखें, बल्कि ज्ञान को आत्मसात करें. नियमित अभ्यास करें, समय का सही प्रयोग करें एवं आत्मविश्वास बनाए रखें.पीएम मोदी के विचारों का उल्लेख किया
राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा इस बात पर बल देते हैं कि हमें परीक्षा को एक अवसर की तरह देखना चाहिए, न कि किसी दबाव की तरह. हार और जीत से अधिक महत्वपूर्ण यह है कि हम अपने प्रयासों में निरंतरता बनाए रखें, परिश्रम में कमी न करें. कठिनाइयां आएंगी, लेकिन जो विद्यार्थी हर चुनौती को सीखने का अवसर मानता है, वही जीवन में सफलता प्राप्त करता है. राज्यपाल ने सभी से संवाद कर सभी को प्रोत्साहित किया एवं सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और विकसित भारत@2047 में अपना सक्रिय योगदान देने के लिए कहा. इसे भी पढ़ें -EXCLUSIVE:">https://lagatar.in/exclusive-a-reward-of-one-crore-will-be-announced-for-criminals-of-jharkhand-organized-gang-home-sent-proposal-to-finance-department-for-approval/">EXCLUSIVE:झारखंड में संगठित गिरोहों के अपराधियों पर घोषित होगा एक करोड़ का इनाम, गृह ने मंजूरी के लिए वित्त विभाग को भेजा प्रस्ताव