तेज बारिश में भी दिखी आस्था, रजरप्पा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Ramgarh :  रामगढ़ के रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर में रविवार को तेज बारिश के बावजूद भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं मां छिन्नमस्तिके के दर्शन के लिए आते रहे. कुछ भक्तों ने भैरवी नदी में नहाया, तो कुछ घर से ही नहाकर मंदिर पहुंचे. इसके बाद श्रद्धालु पूजा की थाली लेकर घंटों लाइन में खड़े रहें. अपनी बारी आने पर भक्तों ने पूजा-अर्चना की और मां का आशीर्वाद लिया. इस दौरान कुछ ने बकरों की भी बली चढाई. मंदिर में इतनी भीड़ थी कि लाइन मंदिर से स्टैंड तक पहुंच गई थी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मौके पर रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार समेत भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात थे, ताकि भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो.