राफेल डील का जिन्न बोतल से फिर बाहर, कांग्रेस-भाजपा में फिर लट्ठ बजने शुरू

 NewDelhi :  राफेल डील का जिन्न फिर बोतल से बाहर आ गया है. फ्रेंच पब्लिकेशन मीडियापार्ट की रिपोर्ट में दावा जाने के बाद कि इस डील के लिए दसॉ एविएशन ने बिचौलिए सुशेन गुप्ता नाम को 7.5 मिलियन यूरो (65 करोड़ रुपये) दिये, भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गये हैं. राफेल डील को लेकर हुए नये खुलासे पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा मोदी सरकार पर हमलावर हो गये हैं. कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसे सबसे बड़ा रक्षा घोटाला करार दिया, तो भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर  कांग्रेस पर आरोप लगाया कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने कमीशनखोरी की है. इसे भी पढ़ें : लखीमपुर">https://lagatar.in/lakhimpur-kheri-violence-fsl-report-came-out-firing-from-ashish-mishra-ankit-das-gun/">लखीमपुर

खीरी हिंसा : FSL रिपोर्ट सामने आयी, आशीष मिश्रा, अंकित दास के गन से की गयी थी फायरिंग

यह सबसे बड़ा रक्षा घोटाला है

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि राफेल घोटाला 60-80 करोड़ रुपये के कमीशन का नहीं है, वरन यह सबसे बड़ा रक्षा घोटाला है.  . कांग्रेस- UPA की सरकार ने अंतरराष्ट्रीय टेंडर के बाद 526.10 करोड़ रुपये में प्रौद्योगिकी हस्तांतरण समेत एक राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के लिए बातचीत की थी. मोदी सरकार ने बिना टेंडर के वही राफेल विमान 1670 करोड़ में खरीदा. कहा कि स्वतंत्र जांच से ही इसका खुलासा हो सकता है. उन्होंने पूछा कि    क्या यह सही नहीं है कि 26 मार्च 2019 को ईडी ने छापामार कर बिचौलियों से रक्षा मंत्रालय के गोपनीय दस्तावेज बरामद किये थे. खेड़ा ने कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने, देशद्रोह और ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट का उल्लंघन है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मीडियापार्ट के नये खुलासे से राफेल भ्रष्टाचार को दफनाने के लिए मोदी सरकार, सीबीआई और ईडी के बीच सांठगांठ का पता चलता है. इस क्रम में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर मोदी सरकार को घेरा. राहुल ने लिखा कि जब सत्य साथ है तो फिक्र की क्या बात है. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि भ्रष्ट केंद्र सरकार के खिलाफ ऐसे ही लड़ते रहो.  प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया कि कालेधन की सफाई का जुमला देकर भाजपा ने देश को लाइन में लगा दिया, लेकिन भाजपा राज में काले कारनामों को छुपाने जैसे कामों की लाइन लगी है. इसे भी पढ़ें : देवेंद्र">https://lagatar.in/devendra-fadnavis-blast-nawab-malik-buys-land-from-family-of-mumbai-bomb-case-convict-dawood/">देवेंद्र

फडणवीस का धमाका, नवाब मलिक ने मुंबई बम कांड के दोषी दाऊद के परिवार से खरीदी जमीन

  कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड तोड़ा : भाजपा 

भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस और गांधी परिवार को कटघरे में खड़ा किया. पात्रा ने कहा कि 2007 से 2012 के बीच दसॉ एविएशन ने एक बिचौलिए को कथित तौर पर 65 करोड़ रुपये दिये. उस समय कांग्रेस की सरकार थी. राहुल गांधी को इटली से जवाब देना चाहिए. साथ  कहा कि राहुल गांधी जवाब दें कि आपने और आपकी पार्टी ने इतने सालों तक राफेल पर भ्रम फैलाने की इतनी कोशिश क्यों की, जबकि उन्हीं की सरकार में घोटाला हुआ था. पात्रा ने कहा कि 2007 से 2012 के बीच राफेल डील में भ्रष्टाचार हुआ. कांग्रेस ने भारत में कमीशन का रिकॉर्ड तोड़ा है. राफेल डील पर राहुल गांधी ने झूठ फैलाया.

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर कमीशनखोरी का आरोप

उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर कमीशनखोरी का आरोप लगाया. संबित पात्रा ने आगे कहा कि  राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका वाड्रा, रॉबर्ट वाड्रा सब कमीशन लेते हैं. उन्होंने कहा जीप घोटाला, बोफोर्स घोटाला, टेट्रा ट्रक का घोटाला, अगस्ता वेस्टलैंड का घोटाला, जहां कमीशन वहां कांग्रेस है. यूपीए सरकार के दौरान हर डील के अंदर एक डील थी और फिर भी डील नहीं हो पाती थी. 65 करोड़ रुपये लेने के बाद भी नेगोशिएशन नहीं हो पाया क्योंकि इतने में परिवार संतुष्ट नहीं था. धन्यवाद है मोदीजी को जो हमने सरकार से सरकार डील की और राफेल आया. [wpse_comments_template]