Ranchi : नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को निशाने पर लिया है. कहा है कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था जर्जर हो गई है. सोशल मीडिया पोस्ट में एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि सड़क पर घायल व्यक्ति के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था कराने के बजाय स्वास्थ्य मंत्री ने उसे टेम्पो में लादकर अस्पताल भेजा.
इससे अधिक शर्मनाक स्थिति और क्या हो सकती है न एयर एम्बुलेंस का ढोल पीटने वाली सरकार हकीकत में केवल फर्जी विज्ञापनों से अपनी वाहवाही लूटने में लगी है. झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी जर्जर हो चुकी है कि खुद मंत्री और मुख्यमंत्री भी अपने या अपने परिजनों का इलाज राज्य के अस्पतालों में करवाने का साहस नहीं कर पाते
मिनटों में एम्बुलेंस पहुँचने का दावा करने वाले स्वास्थ्य मंत्री जी सड़क पर घायल व्यक्ति को ऑटो में ढकेल ढकेल कर अस्पताल भेज रहे है… #Jharkhand pic.twitter.com/IildHWGXcW
— Ajay Sah (@ajaysahspeaks) July 17, 2025