इंडिया: द मोदी क्वेश्चन का दूसरा भाग ब्रिटेन में आज रात होगा रिलीज, बोले राहुल, सच्चाई को सामने आने से नहीं रोक सकते

NewDelhi : पीएम मोदी पर बनी डॉक्यूमेंट्री ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़े पैमाने पर विवाद खड़ा कर दिया है. जान लें कि दो भाग वाली डॉक्यूमेंट्री का दूसरा भाग इंडिया: द मोदी क्वेश्चन ब्रिटेन में कुछ ही घंटों में (भारतीय समयानुसार मंगलवार रात 9 बजे) रिलीज होने वाला है. इधर मोदी सरकार बीबीसी की इस डॉक्यूमेंट्री पर कड़ा रुख अपनाते हुए इसे प्रोपेगेंडा करार दे चुकी है. डॉक्यूमेंट्री का बात करें तो इसमें गुजरात दंगों का चित्रण कर पीएम मोदी के उस दौरान के कार्यकाल को कटघरे में खड़ा किया गया है. इसे भी पढ़ें : समलैंगिक">https://lagatar.in/gay-lawyer-case-kiren-rijiju-furious-when-the-supreme-court-collegium-made-the-raw-and-ib-reports-public/">समलैंगिक

वकील का मामला : सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने रॉ और आईबी की रिपोर्ट् सार्वजनिक की, तो भड़के किरेन रिजिजू

डॉक्यूमेंट्री में गुजरात दंगों की असल कहानी दिखाने का दावा 

कहा जाता है कि इन दंगों में लगभग 2 हजार लोगों की मौत हुई थी. दावा है कि इस डॉक्यूमेंट्री में गुजरात दंगों की असल कहानी दिखाई गयी है. कांग्रेस सांसद राहुल गाधी ने इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर कहा है कि सच्चाई चमकीली होती है. इसे सामने आने की बुरी आदत होती है. इसलिए किसी भी तरह की पाबंदी, दमन और डराने वाले लोग सच्चाई को सामने आने से नहीं रोक सकते. भारत जोड़ो यात्रा के क्रम में जम्मू-कश्मीर में आयोजित को प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गाधी ने डॉक्यूमेंट्री को लेकर पूछे जाने पर यह कहा. राहुल गांधी से बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री (India: The Modi Question) को लेकर सवाल पूछा गया था. इसे भी पढ़ें :  कपिल">https://lagatar.in/kapil-sibals-taunt-on-rijiju-are-your-controversial-statements-to-strengthen-the-judiciary/">कपिल

सिब्बल का रीजीजू पर तंज : क्या आपके विवादित बयान न्यायपालिका को मजबूत करने के लिए हैं?

सच्चाई हमेशा सामने आती है, आप उसे कैद नहीं कर सकते हैं...

राहुल गांधी ने कहा,अगर आपने हमारे शास्त्रों को पढ़ा है, या आपने भगवत गीता या उपनिषदों को पढ़ा है... तो आप देख सकते हैं कि सच्चाई हमेशा सामने आती है. आप उसे कैद नहीं कर सकते हैं... आप मीडिया को दबा सकते हैं... आप संस्थानों को नियंत्रित कर सकते हैं, आप सीबीआई, ईडी और सभी चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन सच तो सच होता है.

सच्चाई को सामने आने की बुरी आदत : गांधी

उन्होंने सत्ताधारी भाजपा पर हमलावर होते हुएकहा, "सच्चाई चमकीली होती है. इसे सामने आने की बुरी आदत होती है. इसलिए किसी भी तरह की पाबंदी, दमन और डराने वाले लोग सच्चाई को सामने आने से नहीं रोक सकते. पिछले सप्ताह, केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी पर बनी डॉक्यूमेंट्री को ब्लॉक कर दिया था. इसके तहत ट्विटर ने कई पोस्ट हटा दिये हैं. विपक्षी नेता ने इस कदम को सेंसरशिप करार दे रहे हैं [wpse_comments_template]