इसे भी पढ़ें : समलैंगिक">https://lagatar.in/gay-lawyer-case-kiren-rijiju-furious-when-the-supreme-court-collegium-made-the-raw-and-ib-reports-public/">समलैंगिकThe truth always comes out. No amount of banning the press & using institutions like ED and CBI against people can suppress the truth from coming out: Congress MP Rahul Gandhi over BBC documentary on PM Modi pic.twitter.com/ZJfva0Vjdw
">https://t.co/ZJfva0Vjdw">pic.twitter.com/ZJfva0Vjdw
— ANI (@ANI) January">https://twitter.com/ANI/status/1617798050457739264?ref_src=twsrc%5Etfw">January
24, 2023
वकील का मामला : सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने रॉ और आईबी की रिपोर्ट् सार्वजनिक की, तो भड़के किरेन रिजिजू
डॉक्यूमेंट्री में गुजरात दंगों की असल कहानी दिखाने का दावा
कहा जाता है कि इन दंगों में लगभग 2 हजार लोगों की मौत हुई थी. दावा है कि इस डॉक्यूमेंट्री में गुजरात दंगों की असल कहानी दिखाई गयी है. कांग्रेस सांसद राहुल गाधी ने इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर कहा है कि सच्चाई चमकीली होती है. इसे सामने आने की बुरी आदत होती है. इसलिए किसी भी तरह की पाबंदी, दमन और डराने वाले लोग सच्चाई को सामने आने से नहीं रोक सकते. भारत जोड़ो यात्रा के क्रम में जम्मू-कश्मीर में आयोजित को प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गाधी ने डॉक्यूमेंट्री को लेकर पूछे जाने पर यह कहा. राहुल गांधी से बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री (India: The Modi Question) को लेकर सवाल पूछा गया था. इसे भी पढ़ें : कपिल">https://lagatar.in/kapil-sibals-taunt-on-rijiju-are-your-controversial-statements-to-strengthen-the-judiciary/">कपिलसिब्बल का रीजीजू पर तंज : क्या आपके विवादित बयान न्यायपालिका को मजबूत करने के लिए हैं?