Ranchi : आज रांची नगर निगम राजस्व शाखा की टीम ने वार्ड नंबर 01 के कांके रोड स्थित पैंटालूंस बिल्डिंग और रिलायंस ट्रेंड्स बिल्डिंग का निरीक्षण किया. जांच के क्रम में इन बिल्डिंगों के होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस और भवनों के क्षेत्रफल की मापी की गयी.
जांच अभियान में सहायक प्रशासक, नगर प्रबंधक, निगम के कर संग्रहकर्ता और मेसर्स श्री पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स के कर संग्रहकर्ता शामिल हुए. नगर निगम की ओर से यह अभियान लगातार चलाया जा रहा है ताकि सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से सही टैक्स वसूला जा सके.