झरिया में राजमहल की जर्जर दीवार ढही, बाल-बाल बचे लोग, लाखों का नुकसान

Dhanbad :  झरिया के न्यू राजबाड़ी रोड में रविवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यहां लगातार हो रही बारिश के कारण राजगढ़ के वर्षों पुराने राजमहल की करीब 40 फीट लंबी और 40 इंच मोटी जर्जर दीवार भरभराकर ढह गई. हादसा बेहद गंभीर था, लेकिन गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई. हालांकि दीवार ढहने से हरिपदो सेन सहित तीन परिवारों के घर बुरी क्षतिग्रस्त हो गए.

Uploaded Image

 

जानहानि नहीं पर लाखों का हुआ नुकसान

बताया जाता है कि हादसे से करीब 10 मिनट पहले सभी परिवार वाले ऊपर के कमरे में चले गए थे, जिससे कोई जानहानि नहीं हुई. हालांकि घर में खड़ी चार पहिया वाहन, स्कूटी, बाइक, सिंटेक्स टैंक, सीढ़ी, दरवाजे सहित अन्य सामान मलबे में दबकर बर्बाद हो गए .इस घटना में अनुमानित तौर पर करीब 5-6 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.  पीड़ित परिवार की सूचना पर झरिया थाना प्रभारी शशिरंजन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

Uploaded Image

 

राजपरिवार पर लगाया लापरवाही का आरोप

न्यू राजबाड़ी के पीड़ित परिवार अमित सेन व भोला सेन मोदक ने बताया कि राजमहल की बाउंड्री वॉल पहले से ही जर्जर स्थिति में थी. इसकी जानकारी कई बार संबंधित अधिकारियों को दी गई थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. उनका कहना है कि राजपरिवार की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है.

 

जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग

पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. साथ ही, उन्होंने यह भी आग्रह किया कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों, इसके लिए राजमहल की अन्य कमजोर संरचनाओं की भी तत्काल जांच और आवश्यक कार्रवाई की जाए.