कॉलेज में नोटि‍स पढ़ युवाओं को शुरू हुई गुदगुदी, ल‍िखा-सभी छात्राएं ब्वायफ्रेंड बनाएं

Paradip (Odisha) : वैलेंटाइन डे आने वाला है. युवा वर्ग बेसब्री से इसका इंतजार करते हैं. क‍िसी को ब्‍वायफ्रेंड तो क‍िसी को गर्लफ्रेंड को प्रपोज करना होता है. कोई इस खास द‍िन का इंतजार करता है, ताक‍ि वह अपने द‍िल की बात अपने करीबी साथी से शेयर कर सके और वह इंकार न कर सके या बुरा न माने. मगर कोई श‍िक्षण संस्‍थान यह फरमान जारी कर दे क‍ि सभी छात्राएं ब्‍वायफ्रेंड बनाएं, तो युवाओंं के ल‍िए यह तो सोने पर सुहागा हो जाएगा. ऐसा ही एक मामला ओडि‍शा के एक कॉलेज से सामने आया है. जहां नोट‍िस बोर्ड पर वैलेंटाइन डे को लेकर एक अनोखा नोट‍िस लगाया गया है. यह नोटिस खास तौर पर कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए लगाया गया है. इसमें ल‍िखा गया संदेश पढ़कर हर कोई हैरान और परेशान. ल‍िखा है छात्रा को इस बार 14 फरवरी वैलेंटाइन डे से पहले अनिवार्य रूप से एक ब्वायफ्रेंड बनाना है. इस नोट‍िस पर कॉलेज के प्रिंसिपल का साइन भी है. हालांक‍ि जब इस मामले का पता कॉलेज प्रबंधन को चला तो हड़कंप मच गया. इसकी पड़ताल शुरू की गई. पता चला कि इस नोटिस पर प्रिंसिपल के फर्जी हस्ताक्षर किए गए हैं. प्रबंधन ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने मामला दर्ज कर नोटिस लगाने वाले की खोजबीन शुरू कर दी है. इसे भी पढ़ें : रोह‍ित">https://lagatar.in/rohit-and-gill-hit-brilliant-centuries-kiwi-captains-decision-proved-wrong/">रोह‍ित

और ग‍िल ने लगाया शानदार शतक, ऐसे गलत साब‍ित हुआ कीवी कप्‍तान का फैसला

शरारती तत्‍वों की करतूत : प्राचार्य

यह मामला ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले के एक कॉलेज का है. कॉलेज में फर्जी नोटिस को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. नोटिस में संस्थान की सभी छात्राओं को 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे से पहले अनिवार्य रूप से एक प्रेमी (ब्वॉयफ्रेंड) बनाने का निर्देश दिया गया है. एसवीएम ऑटोनॉमस कॉलेज के प्राचार्य के जाली हस्ताक्षर वाला यह नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य बिजय कुमार पात्रा ने कहा कि हमने फर्जी नोटिस देखा है. कुछ शरारती तत्वों ने इसे प्रसारित कर दिया है. यह हमारे कॉलेज की प्रतिष्ठा को खराब करने के लिए किया गया है. प्राचार्य ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी छवि खराब करने के लिए उनके हस्ताक्षर का गलत इस्तेमाल किया गया. मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इसे भी पढ़ें : दिल्ली-NCR">https://lagatar.in/strong-tremors-of-earthquake-in-delhi-ncr-earth-shook-in-uttar-pradesh-and-uttarakhand/">दिल्ली-NCR

में भूकंप के तेज झटके, 30 सेकेंड तक हिली धरती
[wpse_comments_template]