JPSC परिणाम की सफलता पर अभ्यर्थियों व कोचिंग संस्थानों में खुशी का माहौल

Ranchi :  झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) का फाइनल रिजल्ट आज जारी हो गया है, जिसमें कुल 342 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है. परिणाम आने के बाद सफल उम्मीदवारों में जबरदस्त उत्साह और खुशी का माहौल है. वहीं जिन कोचिंग संस्थानों ने उन्हें मार्गदर्शन दिया, वहां भी गर्व और हर्ष का वातावरण देखने को मिला.काशवी IAS कोचिंग, जो चार वर्ष पूर्व स्थापित हुआ था. उसके 41 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार चरण में भाग लिया था, जिनमें से 16 उम्मीदवार सफल हुए. संस्थान के टॉपर गुलाम राजा रहे, जिन्होंने 17वीं रैंक प्राप्त कर डिप्टी कमिश्नर का पद सुनिश्चित किया है.

Uploaded Image

संस्थान के संस्थापक नीरज दास ने सभी सफल अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सफलता दृढ़ निश्चय, कठिन परिश्रम और त्याग का परिणाम है. इन उम्मीदवारों ने यह साबित किया है कि वे इस सफलता के पूर्णतः हकदार हैं. मैं सभी को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं. जिनका इस बार चयन नहीं हो पाया है, वे निराश न हों. मेहनत जारी रखें, सफलता निश्चित रूप से मिलेगी.चाणक्य IAS कोचिंग सेंटर ने भी इस वर्ष शानदार प्रदर्शन किया है. संस्थान से करीब 100 अभ्यर्थी JPSC परीक्षा में सफल हुए हैं. इनमें आशीष अक्षत, जिन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया भी शामिल हैं. टॉप 10 में 6 अभ्यर्थी (रैंक: 1, 4, 5, 6, 8, 9) चाणक्य से हैं.

Uploaded Image

झारखंड प्रमुख अभिनव मिश्रा ने जानकारी दी कि यह संस्थान पिछले 22 वर्षों से संचालित हो रहा है और यह  ग्यारहवां फाउंडेशन बैच था. उन्होंने सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे विद्यार्थी हर वर्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं. जो इस बार सफल नहीं हो सके, वे हार न मानें. अगले प्रयास की तैयारी में लगें, विशेषकर मेंस परीक्षा पर ध्यान केंद्रित करें. सफलता उनका भी इंतजार कर रही है.DSP की पाठशाला ने भी इस वर्ष शानदार परिणाम दर्ज किया है, जहां से 140 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.JPSC परीक्षा 2025 में इन कोचिंग संस्थानों के योगदान और छात्रों की मेहनत ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि सच्ची लगन, मार्गदर्शन और परिश्रम के बल पर कोई भी लक्ष्य दूर नहीं.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.