बरियातू रोड के 7 दुकानों में ट्रेड लाइसेंस की जांच, 3 दिन का मिला अल्टीमेटम

Ranchi: रांची नगर निगम की राजस्व शाखा की टीम ने आज बरियातू रोड इलाके में बिना ट्रेड लाइसेंस चल रहे व्यवसायों की जांच की. सहायक प्रशासक की अगुवाई में हुई इस कार्रवाई में कुल 7 प्रतिष्ठानों – रॉय न्यूरो केयर, लैक्मे सैलून, सार डायग्नोस्टिक, टंबल ड्राई, एलाइन 32, पूजा कैफे और सविद्या लिटिल चैंप्स में जांच की गई.

निगम की टीम ने सभी संचालकों को तीन दिनों के भीतर ट्रेड लाइसेंस बनवाने का निर्देश दिया है. तय समय सीमा के भीतर लाइसेंस नहीं लेने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है. जांच दल में नगर प्रबंधक, निगम के कर संग्रहकर्ता और मेसर्स श्री पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स के प्रतिनिधि शामिल थे.