Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य के 100 से ज्यादा जूनियर और सीनियर डिविजन रैंक एवं सीजेएम रैंक के न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया है. बुधवार देर शाम झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल मनोज प्रसाद ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के मुताबिक़ झालसा के उप सचिव अभिषेक कुमार को लोहरदगा, मनीष कुमार मिश्रा को डाल्टेनगंज और डालसा रांची के सचिव कमलेश बेहर का ट्रांसफर नगर ऊटारी किया गया है. इसके अलावा सीनियर डिविजन रैंक के भी कई न्यायिक पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. तबादले की सूची में रांची के 9 से अधिक न्यायिक पदाधिकारियों का नाम शामिल है. इसे भी पढ़ें – इलाहाबाद">https://lagatar.in/supreme-court-stays-allahabad-high-courts-controversial-order-breaking-the-string-of-a-pyjama-touching-the-chest-is-not-rape/">इलाहाबाद
हाईकोर्ट के विवादित आदेश “पजामे का नाड़ा तोड़ना, सीने को पकड़ना दुष्कर्म नहीं” पर सुप्रीम कोर्ट की रोक