शौर्यचक्र विजेता शहीद हीरा झा को धनबाद में श्रद्धांजलि, मनाया गया 11वां शहादत दिवस

Dhanbad : झारखंड-बिहार सीमा पर नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान वीरगति को प्राप्त शौर्यचक्र विजेता शहीद हीरा कुमार झा की 11वीं पुण्यतिथि धनबाद के हीरापुर पार्क मार्केट के पास श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई.श्रद्धांजलि समारोह में सीआरपीएफ बटालियन प्रधानखनता के द्वितीय कमान अधिकारी अभिनव आनंद, मदन मोहन उपाध्याय, गुड्डू ऋषभ भारद्वाज, सजल दास सहित अन्य जवानों ने पुष्प अर्पित कर शहीद को श्रद्धांजलि दी.

 

इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी अभिनव आनंद ने शहीद हीरा झा की वीरता और शौर्यगाथा साझा करते हुए कहा कि वे आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं.गौरतलब है कि 4 जुलाई 2014 को जमुई-गिरिडीह सीमा पर नक्सलियों से मुठभेड़ में लड़ते हुए हीरा झा ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी.इस कार्यक्रम का आयोजन शहीद के बचपन के मित्रों द्वारा किया गया था. कार्यक्रम में शहीद के बड़े भाई रंजन कुमार झा, कमल कुमार, संजय चौधरी, सुधीर कुमार झा, रमेश कुमार राही समेत कई स्थानीय नागरिकों और शुभचिंतकों ने भाग लेकर श्रद्धासुमन अर्पित किए

 

Uploaded Image