ट्रंप ने एलन मस्क को चेताया, बिजनेस छोड़कर वापस दक्षिण अफ्रीका जाना पड़ जायेगा

Washington :  एलन मस्क को बिजनेस छोड़कर दक्षिण अफ्रीका वापस जाना पड़ जायेगा.यह कहते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अरबपति एलन मस्क को चेताया है.  जान लें कि वन बिग ब्यूटीफुल बिल विवाद को बाद से दोनों एक दूसरे को धमका रहे हैं.

Uploaded Image

एलन मस्क ने ट्रंप के वन बिग ब्यूटीफुल बिल को घटिया बताया था और नयी पार्टी बनाने की बात कही थी. ट्रंप ने एलन मस्क की कंपनियों की सब्सिडी में कटौती की धमकी दी थी.  

 

डोनाल्ड ट्रंप ने आज मंगलवार को सोशल मीडिया पर लिखा,  एलन मस्क  को शायद इतिहास में किसी भी इंसान से ज्यादा सब्सिडी मिलती है. बिना सब्सिडी के उनको अपनी दुकान बंद करके दक्षिण अफ्रीका जाना होगा.

 

ट्रंप ने लिखा कि उसकी सब्सिडी रुकी तो फिर वह रॉकेट लॉन्च, सैटेलाइट या इलेक्ट्रिक कार उत्पादन नहीं कर सकेगा.   साथ ही ट्रंप ने DOGE के कामकाज की जांच की बात कही,  जिसकी कमान उन्होंने राष्ट्रपति बनने के बाद मस्क के हवाले की थी.

 

डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क  याद दिलाने कि वह अमेरिकी नहीं है. उन्होंने एलन मस्क को साउथ अफ्रीका भेजने की बात कही, जहां उनका जन्म हुआ था.  खबरों के अनुसार मस्क साउथ अफ्रीका से कनाडा आये थे. और फिर यहां से अमेरिका शिफ्ट हुए. आज अमेरिका में रहते हुए वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं. नंबर वन हैं.   

!!customEmbedTag!!