मानवता का मोल समझिए, बाबूलाल जी,राजनीति के लिए इंसानियत का गला न घोंटिएः डॉ इरफान

Ranchi  :  सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि मानवता का मोल समझिए, बाबूलाल मरांडी जी, राजनीति के लिए इंसानियत का गला न घोंटिए. उन्होंने बाबूलाल मरांडी से आग्रह किया कि इतनी ओछी और निम्न स्तर की राजनीति करना बंद करें. जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां आपकी पार्टी की गाड़ियां और कार्यकर्ता घटनास्थल से गुजरे, लेकिन किसी ने एक पल को भी रुककर पीड़ित की मदद करना जरूरी नहीं समझा. क्या यही है भाजपा की संवेदनशीलता और इंसानियत

 

 

 


एम्बुलेंस पहुंचने में 25 मिनट लगता, इसलिए ऑटो बुलवाया


डॉ इरफान ने सोशल मीडिया पोस्ट में बाबूलाल की शिकायत पर पलटवार करते हुए कहा कि जहां एंबुलेंस को पहुंचने में कम से कम 25 मिनट लगते, वहां मैंने तत्काल नजदीक खड़े एक ऑटो को बुलाया. जब वह खराब निकला, तो अपनी निजी गाड़ी से उस घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया, उसका समुचित इलाज कराया.आज वह व्यक्ति पूरी तरह स्वस्थ है और उसके परिजन मुझे दुआएं दे रहे हैं. लेकिन आपको ये सब नजर नहीं आया, क्योंकि आपकी नज़र सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक लाभ पर टिकी है,न कि इंसानी जान पर.

 


जान बचाने वालों पर घटिया टिप्पणी करना बंद करें

 

डॉ इरफान ने कहा कि आप और आपकी बीजेपी अगर मदद नहीं कर सकते, तो कम से कम जान बचाने वालों पर घटिया टिप्पणी करना तो बंद करें. इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है और उस पर राजनीति करना सबसे बड़ा पाप. आपको चाहिए था कि स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार में हम जो दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, उसकी सराहना करते न कि मानवता के कार्यों को भी राजनीति की कीचड़ में घसीटते.बाबूलाल जी, जिसकी जमीर और जिसकी मानवता बिक जाए, वो इंसान नहीं बिका हुआ सामान कहलाता है. कृपया स्वास्थ्य जैसे संवेदनशील विषय पर संवेदनशीलता दिखाइए.