इसे भी पढ़ें-बीजेपी">https://lagatar.in/stream-of-resignations-in-bjp-after-swami-prasad-3-more-mlas-left-the-party/">बीजेपीदलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे-लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं। pic.twitter.com/ubw4oKMK7t
">https://t.co/ubw4oKMK7t">pic.twitter.com/ubw4oKMK7t
— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) January">https://twitter.com/SwamiPMaurya/status/1480821352621694977?ref_src=twsrc%5Etfw">January
11, 2022
में इस्तीफों की झड़ी, स्वामी प्रसाद के बाद 3 और MLA ने छोड़ी पार्टी
बीजेपी से 10-12 विधायक और देंगे इस्तीफा
विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य ने मीडिया से कहा कि आगे की धार और आगे की वार देखते रहिए. अभी तो बीजेपी से 10 से 12 और विधायक इस्तीफा देंगे. इसके बाद मैं एक या दो दिन में पूरी स्थिति से मीडिया को रूबरू कराउंगा. पत्रकारों से बातचीत में स्वामी प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में किसान, दलित और नौजवानों के साथ जो व्यवहार हो रहा है वह बर्दाश्त नहीं है. मैंने मंत्रिमंडल के साथ बाहर भी मंत्रियों से बात की. लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में बिना सम्मान के बीजेपी में नहीं रह सकता था. उन्होंने कहा कि इस्तीफे से पहले उन्होंने सुनील बंसल और डिप्टी सीएम से बात की थी. इसे भी पढ़ें-मॉब">https://lagatar.in/mob-lynching-victim-sanju-pradhans-wife-to-governor-for-justice-assured-of-intervention/">मॉबलिंचिंग के शिकार संजू प्रधान की पत्नी ने राज्यपाल से लगायी न्याय की गुहार, मिला हस्तक्षेप का आश्वासन