बिहार में फर्जी वेबसाइट पर स्वास्थ्य विभाग की वैकेंसी निकाली, अभ्यर्थी पहुंचे तो हुआ खुलासा

पटना के आयुर्वेदिक कॉलेज पहुंचे थे अभ्यर्थी

Patna: कोरोना काल में भी ठग फर्जीवाड़ा कर पैसे बनाने में लगे हैं. इसमें बेरोजगार इसके शिकार होते हैं, जो एक नोटिस पर दौड़ पड़ते हैं. ऐसा एक मामला तब उजागर हुआ जब  पटना के आयुर्वेदिक कॉलेज के पास अभ्यर्थी जमा हुए. इस बार ठगों ने एमबीबीएस डॉक्टरों को भी नहीं छोड़ा. बताया जाता है कि ठगों ने बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के नाम से सैकड़ों पदों पर वैकेंसी निकाली थी. जब डॉक्टर इंटरव्यू देने के लिए पहुंचे तो इसका खुलासा हुआ.

इसे भी पढ़ें-   18">https://lagatar.in/bihar-wins-in-18-plus-vaccination-ranks-first-in-entire-india/69954/">18

प्लस वैक्सीनेशन में बिहार ने मारी बाजी, पूरे भारत में पहले पायदान पर पहुंचा     

कॉलेज गेट पर चिपकाया नोटिस

बताया जाता है कि बुधवार को बड़ी संख्या में अभ्यर्थी डॉक्टर 11 बजे पटना के आयुर्वेदिक कॉलेज में इंटरव्यू के लिए पहुंचे थे. जब उन्हें पता चला कि ये वैकेंसी फर्जी है तो उनके होश उड़ गये. पता चला कि राज्य स्वास्थ्य समिति ने ऐसी कोई वैकेंसी नहीं निकाली है. मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य स्वाथ्य समिति ने पटना के आयुर्वेदिक कॉलेज के गेट पर एक सूचना चिपका दी. इसमें लिखा है कि यह वैकेंसी पूरी तरह से फर्जी है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने ऐसी कोई वैकेंसी नहीं निकाली है.

अभ्यर्थियों से 2400 रुपए मांगे थे

बता दें कि कुछ दिन पहले फर्जी वेबसाइट पर चिकित्सा पदाधिकारी, डेंटल डॉक्टर, एनेस्थिसिया, सफाई कर्मचारी और चपरासी के पद पर वैकेंसी निकाली गई थी. इंटरव्यू के लिए सभी अभ्यर्थियों से 2400 रुपए भी मांगे गए थे. लॉकडाउन में भी एमबीबीएस डॉक्टर और अन्य लोग इंटरव्यू देने के लिए कई जिलों से पहुंचे थे. पता चलने के बाद अभ्यर्थियों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

 [wpse_comments_template]

इसे भी पढ़ें- शर्मनाक">https://lagatar.in/embarrassing-two-girls-were-beaten-up-and-cut-their-hair-by-telling-them-a-witch-in-jamui-bihar/69425/">शर्मनाक

: बिहार के जमुई में डायन बताकर दो बच्चियों को बुरी तरह पीटा, बाल भी काट दिए       

इसे भी पढ़ें-   रांची">https://lagatar.in/ranchi-police-reveals-office-robbery-in-ecom-express-courier-6-arrested/69847/">रांची

पुलिस ने किया ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर में ऑफिस लूटकांड का खुलासा,6 गिरफ्तार     

इसे भी पढ़ें-  बंगाल">https://lagatar.in/yas-mahatufan-rises-from-bay-of-bengal-odisha-jharkhand-bihar-and-other-states-have-impact/69644/">बंगाल

की खाड़ी से उठा ‘यास’ महातूफानः ओडिशा, झारखंड, बिहार समेत इन राज्यों में असर