Search

रांची पुलिस ने किया ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर में ऑफिस लूटकांड का खुलासा,6 गिरफ्तार

Ranchi : मैक्लुस्कीगंज में ईकॉम एक्सप्रेस कूरियर के ऑफिस में हुए 2.50 लाख लूटकांड का रांची पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट का 1.59 लाख रूपया बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-the-personnel-reached-the-bank-only-on-oxygen-support-the-officer-was-accused-of-not-giving-leave/69803/">बोकारो

: ऑक्सीजन सपोर्ट पर ही बैंक पहुंचा कर्मी , अधिकारी पर छुट्टी नहीं देने का लगाया आरोप

सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों तक पहुंची पुलिस

लूट की घटना के बाद पुलिस को घटना का सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा था. फुटेज में लूटपाट की पूरी वारदात कैद हो गई थी. बीते 23 मई को हथियार बंद दो अपराधी कूरियर के ऑफिस में हेलमेट पहकर आया और आने के साथ ही एक अपराधी पिस्टल निकाल लिया. ऑफिस के अंदर प्रवेश करने के बाद दोनों अपराधी ने कुरियर ऑफिस का शटर भी गिरा दिया. उसके बाद ऑफिस में मौजूद कर्मचारियों को हथियार के बल पर अपने कब्जे में लेते हैं और लूटपाट करना शुरू कर देते हैं. इस दौरान जब कुरियर ऑफिस के दोनों कर्मचारी विरोध करने की कोशिश करते हैं, तो दोनों अपराधियों ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी. इसकी वजह से दोनों शांत हो गए. लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी मौके से फरार हो गये.

10 मिनट तक रहे थे ऑफिस में अपराधी

हेलमेट पहने दोनों अपराधी कुरियर कंपनी के ऑफिस में लगभग 10 मिनट तक रहे थे. इस दौरान अपराधियों हथियार के बल पर ऑफिस में रखे लगभग 2.50 रुपए लूट लिए और फिर दोनों कर्मचारियों को धमकाते हुए मौके से फरार हो गए थे.

[wpse_comments_template]

इसे भी पढ़ें -डॉ">https://lagatar.in/dr-op-anand-had-alleged-may-17-banna-gupta-asked-for-one-and-a-half-crores/69813/">डॉ

ओपी आनंद ने 17 मई को लगाया था आरोप- बन्ना गुप्ता ने मांगे 1.50 करोड़ रुपये

Follow us on WhatsApp