वैरिएबल एनर्जी साइक्लोट्रॉन सेंटर ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट

LagatarDesk :  वैरिएबल एनर्जी साइक्लोट्रॉन सेंटर (VECC) ने कुल 52 पदों पर आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. VECC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, स्टायपेंडरी ट्रेनी, वर्क असिस्टेंट समेत विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार वैरिएबल एनर्जी साइक्लोट्रॉन सेंटर की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.vecc.gov.in">https://www.vecc.gov.in">https://www.vecc.gov.in

पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. कैंडिडेट 20 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां

कैंडिडेट 10 अप्रैल 2021 से 20 मई 2021 तक आवेदन दे सकते हैं.

पोस्ट डिटेल

पदों के नामपदों की संख्या
फिमेल नर्स1
सब-ऑफिसर1
ड्राइवर3
वर्क असिस्टेंट5
कैंटीन अटेंडेंट2
स्टायपेंडरी ट्रेनी कैटेगरी-I
फिजिक्स4
इलेक्ट्रॉनिक्स5
मैकेनिकल1
सिविल1
स्टायपेंडरी ट्रेनी केटेगरी-II  
फिजिक्स3
कंप्यूटर2
इलेक्ट्रॉनिक्स9
इंस्ट्रूमेंटेशन1
इलेक्ट्रिकल6
मशीनिस्ट3
फिटर2
रेफ्रिजरेशन/एयर कंडीशनिंग3
कुल पदों की संख्या52

इसे भी पढ़े : इरफान">https://lagatar.in/hindu-religious-leaders-hot-on-irfan-said-irfan-committed-heinous-crime-by-worshiping-in-baba-temple/50296/">इरफान

पर गर्म हुए हिंदू धर्मगुरु, कहा- बाबा मंदिर में पूजा कर इरफान ने किया जघन्य अपराध

क्वालिफिकेशन डिटेल

  • नर्स के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 3 साल की नर्सिंग की डिग्री किया होना चाहिए.
  • VECC द्वारा दिये गये पोस्ट के अनुसार कैंडिडेट के पास 10th, ITI, 10+2, Diploma, B.Sc, Diploma (Engg) की डिग्री होनी चाहिए.
  • ड्राइवर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास ड्राइवरी लाइसेंस होना अनिवार्य है.

सैलरी डिटेल

पोस्ट का नामसैलरी प्रतिमाह
नर्स44900
सब-ऑफिसर35400
ड्राइवर19900
वर्क असिस्टेंट18000
कैंटीन अटेंडेंट18000
स्टायपेंडरी ट्रेनी ग्रेड-I16000
स्टायपेंडरी ट्रेनी ग्रेड-II10500

चयन प्रक्रिया

  • उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा. परीक्षा कंप्यूटर आधारित ली जायेगी.
  • परीक्षा में कैंडिडेट से M.C.Q. प्रश्न पूछे जायेंगे.
  • परीक्षा में कुल 50 प्रश्न पूछे जायेंगे.
  • परीक्षा की अवधी 1 घंटे की होगी.

इन विषयों से पूछे जायेंगे प्रश्न

विषयप्रश्न
गणित20
विज्ञान20
जनरल अवेयरनेस10

आवेदन प्रक्रिया

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार वैरिएबल एनर्जी साइक्लोट्रॉन सेंटर की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.vecc.gov.in">https://www.vecc.gov.in">https://www.vecc.gov.in

पर जायें. वहां रिक्रूटमेंट सेक्शन में दिये गये लिंक पर क्लिक करके आवेदन की प्रक्रिया को पूरी करें.