झारखंड में 118 दिन कहर बरपाने वाला मॉनसून 13 अक्तूबर को हो गया विदा, ठंड देगी दस्तक
झारखंड में 118 दिन तक बारिश का कहर बरपाने वाला मॉनसून आखिरकार 13 अक्टूबर को विदा हो गया. इसकी अधिकारिक घोषणा भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने की.
झारखंड में 118 दिन तक बारिश का कहर बरपाने वाला मॉनसून आखिरकार 13 अक्टूबर को विदा हो गया. इसकी अधिकारिक घोषणा भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने की.
जिले के सीमावर्ती सारंडा क्षेत्र में एक बार फिर माओवादियों की गतिविधियां तेज हो गई है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है. सोमवार की देर रात भाकपा माओवादी नक्सलियों ने छोटानागरा थाना क्षेत्र के बहदा गांव स्थित एयरटेल के मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया.
सुबह की न्यूज डायरी।। 14 OCT।। 118 दिन बाद मॉनसून झारखंड से विदा।। रांची बनेगी जीरो वेस्ट सिटी।। दो साल में B. ED करने वालों को HC से झटका।। हजारीबाग जेल अधीक्षक से एसीबी की पूछताछ।। प्रिंस खान गिरोह के 12 अपराधी अरेस्ट।। विनय सिंह की पत्नी से पूछताछ करेगी ACB।। CBI-ED भाजपा के चुनावी औजार: सुप्रियो।।
हरियाणा के आईपीएस अधिकारी ADGP रहे वाई पूरन कुमार की कथित आत्महत्या मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. राज्य सरकार ने डीजीपी शत्रुजीत कपूर को लंबी छुट्टी पर भेज दिया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में कपूर समेत उन सभी 13 वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिनका जिक्र सुसाइड नोट में किया गया था.
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की ईद 2025 पर रिलीज़ हुई फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही. फिल्म की असफलता के बाद सलमान पर कई आरोप लगे, जिनमें से एक बड़ा आरोप फिल्म के निर्देशक ए.आर. मुरुगदास की ओर से आया.
वैभव सूर्यवंशी को 15 अक्तूबर से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के लिए बिहार टीम का उपकप्तान बनाया गया है. टीम की कप्तानी बल्लेबाज सकीबुल गनी करेंगे. अगले साल की शुरुआत में अंडर-19 वर्ल्ड कप होना है. ऐसे में वैभव का पूरे सीजन खेलना मुश्किल है.