विद्याधन छात्रवृत्ति कार्यक्रम 2025: आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों के लिए सुनहरा अवसर

Ranchi :  सरोजिनी दामोदरन फाउंडेशन (SDF) द्वारा संचालित विद्याधन झारखंड छात्रवृत्ति कार्यक्रम 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह जानकारी फाउंडेशन के राज्य समन्वयक दीपेन्द्र प्रसाद ने आज आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी.इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आने वाले मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है. प्रेस वार्ता के दौरान विद्याधन छात्रवृत्ति प्राप्त कर चुके छात्र रोहित कुमार (2022 बैच, ओरमांझी), वैभवी गुप्ता (2023 बैच, रांची) और तृषा अखौरी (2023 बैच, रांची) भी उपस्थित थे.

 

 

 

पात्रता मापदंड


   आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय ₹2 लाख या उससे कम होनी चाहिए.
•    वर्ष 2025 की दसवीं बोर्ड परीक्षा में कम से कम 75% अंक या 7.5 CGPA (दिव्यांग छात्रों के लिए न्यूनतम 65% अंक या 6.5 CGPA).

 

छात्रवृत्ति विवरण


•    चयनित छात्रों को कक्षा 11 और 12 के लिए ₹10,000 प्रतिवर्ष की छात्रवृत्ति दी जाएगी.
•    यदि छात्र आगे की पढ़ाई (डिग्री कोर्स) में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें ₹15,000 से ₹75,000 तक की छात्रवृत्ति दी जा सकती है.
•    यह योजना कक्षा 11 से लेकर स्नातकोत्तर (PG) स्तर तक की पढ़ाई को कवर करती है.

 

आवेदन प्रक्रिया:


•    आवेदन की अंतिम तिथि: 10 अगस्त 2025
•    इच्छुक छात्र www.vidyadhan.org पर जाकर या SDF Vidyadhan मोबाइल ऐप के माध्यम से 

 

ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


•    सहायता के लिए ईमेल करें: vidyadhan.jharkhand@sdfoundationindia.com
•    या इस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें: 91 8068333500

 

कार्यक्रम की पृष्ठभूमि:


विद्याधन कार्यक्रम की शुरुआत वर्ष 1999 में हुई थी और अब तक यह देश के 23 राज्यों में फैल चुका है. फाउंडेशन द्वारा अब तक 63,000 से अधिक छात्रवृत्तियाँ प्रदान की जा चुकी हैं. वर्तमान में 13,000 से अधिक छात्र इस योजना का लाभ ले रहे हैं, जिनमें से 510 छात्र झारखंड राज्य से हैं.

 

वर्षवार आंकड़े:


•    2022: 125 छात्र
•    2023: 175 छात्र
•    2024: 210 छात्र
•    2025: 200 से 250 छात्रों को छात्रवृत्ति देने का लक्ष्य