विजय सरावगी, सत्यभामा बिल्डर समेत अन्य पर दो करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

Ranchi: रांची के एचबी रोड, कोकर के निवासी आलोक कुमार गुप्ता ने विजय सरावगी, सत्यभामा बिल्डर के डायरेक्टर नीरज सहाय, अंशुल सहाय और उनके अन्य सहयोगियों पर दो करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और गबन का आरोप लगाया है. आलोक गुप्ता ने इस संबंध में कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई है.

 
शिकायत के अनुसार, सत्यभामा बिल्डर के डायरेक्टर नीरज सहाय और अंशुल सहाय अपने अन्य सहयोगियों के साथ आलोक गुप्ता के पास आए और उन्हें बताया कि उनका मोरहाबादी में स्वास्तिक हाइट्स नाम का एक प्रोजेक्ट बन रहा है. उन्होंने बताया कि यह जमीन विजय सरावगी, विनय सरावगी, लीला सरावगी, वृंदा सरावगी और सुनीता सरावगी (पति बिनोद सरावगी) से साल 2020 में एग्रीमेंट के तहत हासिल की गई है.


आलोक गुप्ता ने शिकायत में बताया है कि उन्होंने सत्यभामा बिल्डर को चेक के माध्यम से काफी रकम दी, जिसका भुगतान जमीन मालिकों को किया गया. एग्रीमेंट से पहले आलोक गुप्ता की जमीन मालिकों, विनय सरावगी, आदित्य सरावगी और विजय सरावगी से बात हुई थी. 


इन जमीन मालिकों ने आलोक गुप्ता को यह पूरा विश्वास दिलाया था कि प्रोजेक्ट डायरेक्टरों के साथ किए गए एग्रीमेंट के अनुसार, निर्धारित समय-सीमा में पूरा कर दिया जाएगा और उन्हें फ्लैट नंबर 201, 301 और 302 समय पर सौंप दिए जाएंगे.

 

बिल्डर के साथ एक लिखित एग्रीमेंट किया 


इन जमीन मालिकों की बातों पर विश्वास करके, आलोक गुप्ता ने बिल्डर के साथ एक लिखित एग्रीमेंट किया और फ्लैट नंबर 201, 301 और 302 की बुकिंग कराई. इसके बाद उन्होंने कुछ-कुछ दिनों के अंतराल पर चेक और नकद के रूप में कुल दो करोड़ रुपये का भुगतान किया. 


कुछ समय बीत जाने के बाद आलोक गुप्ता ने देखा कि उनके तीनों फ्लैट का काम पूरी तरह से रुका हुआ है. जबकि एग्रीमेंट के समय उन्हें यह आश्वासन दिया गया था कि प्रोजेक्ट निर्धारित समय अवधि में पूरा कर तीनों फ्लैट समय पर दे दिए जाएंगे. 


जब आलोक गुप्ता ने इस संबंध में जमीन मालिकों (विजय सरावगी, आदित्य सरावगी, विनय सरावगी, लीला सरावगी, वृंदा सरावगी और सुनीता सरावगी) से संपर्क किया, तो उन्होंने बताया कि किसी कारणवश प्रोजेक्ट का काम रुका हुआ था और वे जल्द ही इसे पूरा कर फ्लैट सौंप देंगे.


हालांकि आलोक गुप्ता के अनुसार, अभी तक भी प्रोजेक्ट पर किसी तरह का कोई काम शुरू नहीं हुआ है. जब उन्होंने सभी लोगों से बात कर अपने पैसे वापस मांगे, तो विजय सरावगी ने स्पष्ट रूप से कहा कि वे सत्यभामा बिल्डर के डायरेक्टरों से पैसा मांगें या फिर फ्लैट भूल जाएं. विजय सरावगी ने आलोक गुप्ता को यह भी कहा कि वे उनके पास आइन्दा न आएं और उन्हें इसका अंजाम भुगतने की धमकी भी दी.

!!customEmbedTag!!https://lagatar.in/716-shops-of-jscbl-selling-liquor!!customEmbedTag!!tik