थाना पहुंचे ग्रामीण, स्कूल प्रबंधक पर लगाया जमीन कब्जाने का आरोप

Latehar : मनिका थाना क्षेत्र के बरवैया ग्राम के बिरसा मुंडा हाई स्कूल, जान्हो प्रबंधक पर ग्रामीणों ने अवैध रूप से जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर शुक्रवार को दर्जनों ग्रामीण मनिका थाना पहुंचे और एक लिखित शिकायत की. ग्रामीण रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उनके पूर्वजों ने अपनी जमीन पर स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से स्कूल भवन बनाया था और स्कूल का संचालन करते थे. बाद में कुछ बाहरी लोगों ने स्थानीय लोगों को आगे कर गलत ढंग से स्कूल की समिति बना ली और स्कूल का संचालन अपने हाथों में ले लिया. अब स्कूल के संचालकों के द्वारा रैयतों की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि उक्त स्कूल की स्थापना स्थानीय बच्चों के लिए की गई थी. लेकिन जब से बाहरी लोगों का कब्जा हुआ है तब से स्थानीय बच्चे नाम मात्र के रह गये हैं. इसे भी पढ़ें : सचिवालय">https://lagatar.in/secretariat-gherao-case-hc-stays-pesticide-action-against-bjp-mp-nishikant-dubey-till-july-12/">सचिवालय

घेराव मामला : भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ 12 जुलाई तक पीड़क कार्रवाई पर HC की रोक
ग्रामीण सिंटू कुमार ने बताया कि स्कूल के संचालक के द्वारा गांव में सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का कार्य किया जा रहा है. स्कूल में स्थानीय बच्चा एवं स्थानीय शिक्षक को रखने के नाम पर कब्जा कर लिया गया है. स्थानीय लोगों ने कहा कि स्कूल को दी गयी जमीन से अधिक पर कब्जा नहीं करने दिया जायेगा. आवेदन में मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की गयी है. मौके पर मंटू प्रसाद, राकेश प्रसाद, अंकित कुमार, मुकेश कुमार, सूर्यमल साव, उदय प्रसाद, रॉकेट प्रसाद, आनंद कुमार, बसंत प्रसाद, प्रेमचंद प्रसाद व जनेश्वर आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/arbitrary-exploitation-of-ground-water-will-be-banned-in-jharkhand-law-soon/">झारखंड

में मनमाने तरीके से भूजल के दोहन पर लगेगी रोक, कानून जल्द
[wpse_comments_template]