झारखंड में 4 लोकसभा में 8963 बूथों पर मतदान, वेब कास्टिंग से रखी जाएगी नजरः के. रवि कुमार

Ranchi : शुक्रवार को निर्वाचन सदन में प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा है कि छठे चरण के चार संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के सभी 8963 बूथों पर कंट्रोल रूम से वेब कास्टिंग से नजर रखी जाएगी. यही जिम्मेदारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी अपने कंट्रोल रूम से निभाएंगे. हर बूथ के भीतर और बाहर 4-डी कैमरे लगे हैं. सभी बूथों पर प्राथमिक सुविधाएं बहाल की गयी हैं. उन्होंने बताया कि बूथों पर मतदानकर्मी पहुंच गये हैं. सभी बूथ पर पारा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गयी है. निर्वाचन आयोग वेब कास्टिंग की मदद से वोटिंग स्पीड की भी मॉनिटरिंग करेगा और जरूरत के अनुसार मतदानकर्मियों को निर्देशित किया जाएगा. स्पीडी वोटिंग के लिए मतदानकर्मियों को ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है, ताकि मतदाता को मतदान के लिए कतार में ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़े. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग परिवार संग चुनाव पर्व में उत्साह से हिस्सा लेते हुए मतदान जरूर करें और पड़ोसियों, परिचितों को भी इसके लिए प्रेरित करें. इसे भी पढ़ें -BREAKING">https://lagatar.in/breaking-ed-team-reached-the-house-of-former-minister-alamgirs-ps-assistant-jahangir/">BREAKING

: पूर्व मंत्री आलमगीर के पीएस के सहायक जहांगीर के घर पहुंची ईडी टीम

सर्वाधिक 22,85,237 मतदाता धनबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में

के रवि कुमार ने बताया कि छठे चरण में सभी चरणों से अधिक 82,16,506 मतदाता हैं. इसमें सर्वाधिक 22,85,237 मतदाता धनबाद संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में हैं. जबकि सबसे कम 18,64,660 मतदाता गिरिडीह संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में हैं. उन्होंने बताया कि कुल 8963 बूथों में से 186 बूथों पर महिलाएं और 22 पर युवा व्यवस्था संभालेंगे. वहीं 15 यूनिक बूथ हैं, जिसे विशेष तरह से विकसित किया गया है. छठे चरण के चुनाव में कुल 290 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं. उनमें जमशेदपुर में 133, धनबाद में 80, रांची में 69 और गिरिडीह में 8 थर्ड जेंडर के मतदाता मतदान करेंगे. उन्होंने हर संस्थान को अपने कर्मियों को मतदान दिवस 25 मई को नियमानुसार सवैतनिक अवकाश देने और मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा है. उन्होंने कहा कि अनिवार्य सेवा वाले संस्थान भी अपने कर्मियों को वोटिंग की सुविधा दें. इसे भी पढ़ें -मामला">https://lagatar.in/case-of-ed-summons-congress-jmm-delegation-meets-chief-electoral-officer-complains-against-nishikant-dubey/">मामला

ईडी के समन का, कांग्रेस-झामुमो का प्रतिनिधिमंडल मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिला, निशिकांत की शिकायत की, कहा, एफआईआर करेंगे
[wpse_comments_template]