मौसम ने ली करवट, तेज हवा के साथ झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत

Giridih: जिले में आज अचानक मौसम ने करवट ले ली है. तेज हवा के साथ बारिश हो गई है. बुधवार को दोपहर बाद जिले में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. तेज हवा के साथ बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. हालांकि तेज हवा के साथ हुई बारिश से आम की फसल को नुकसान पहुंचा है. इसके विपरित जेठुआ फसलों को लाभ हुआ है. लोगों का कहना है कि ईंट बनाने वालों को भी इस बेमौसम बरसात से नुकसान उठाना पड़ा है. बेंगाबाद प्रखंड के महुआर गांव के किसान पुरन पंडित ने बताया कि तेज हवा के साथ बारिश होने से पेड़ पर तैयार आम टूट कर गिर गए हैं. जिससे किसनों को नुकसान हुआ है.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand">https://lagatar.in/jharkhand-news-21-april-afternoon-news-diary-most-mp-mla-of-bjp-is-in-the-grip-of-corona-trihamaam-for-oxygen-in-delhi-up-gujarat/52942/">Jharkhand

News | 21 April | दोपहर की न्यूज डायरी | BJP के ज्यादातर MP-MLA कोरोना की चपेट में | दिल्ली-यूपी-गुजरात में ऑक्सीजन को लेकर त्राहिमाम | इसके अलावा देश, दुनिया व राज्य की 17 खबरें व वीडियो |