Exclusive : जमीन के फर्जी दस्तावेज के सहारे 5 करोड़ रुपये का कर्ज लेने वाले बोकारो के 11 लोग लापता
बोकारो (Bokaro) जिले में यूको बैंक के चास ब्रांच (UCO Bank Chas Branch) से पांच करोड़ रुपये कर्ज लेने वाले 12 में से 11 लोग लापता है. सिर्फ कुलदीप साव को फर्जी दस्तावेज के सहारे कर्ज लेने के इस मामले में गिरफ्तार किया जा सका. कुलदीप ने जमानत के तौर पर चंद्रदीप के नाम की सेल डीड गिरवी रखी थी. जांच के दौरान सेल डीड फर्जी पायी गयी. लेकिन चंद्रदीप ने यह जमीन किसी संजय कुमार को बेच दी और संजय के नाम पर म्यूटेशन भी हो गया.