Search

रांची नगर निगम एक्शन में: अवैध ऑटो स्टैंड हटे, नया रूट तय

Ranchi: शहर में ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था से परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर है. रांची नगर निगम अब एक्शन मोड में आ गया है. आज अपर नगर आयुक्त संजय कुमार और निगम की टीम ने किशोरी यादव चौक से रातू रोड चौक तक का निरीक्षण किया. यहां की ट्रैफिक और ऑटो स्टैंड की हालत देखने के बाद कई अहम फैसले लिए गए.

 

अवैध ऑटो स्टैंड हटेगा

 

न्यू मार्केट ऑटो स्टैंड और उसके आसपास की सड़क पर अवैध तरीके से खड़ी ऑटो और बसों को तुरंत हटाने का आदेश दे दिया गया है. अब जो भी ऑटो या बस बिना नियम के खड़ी मिलेगी, उस पर कार्रवाई होगी और जुर्माना भी लगेगा.

 

 रिपेयरिंग दुकानों पर भी कार्रवाई

 

सड़क किनारे कब्जा कर चल रही रिपेयरिंग की दुकानों को भी हटाने का आदेश मिल गया है.

 

छोटे वाहनों का कब्जा खत्म होगा

 

रातू रोड चौक के पास सड़क किनारे छोटी गाड़ियां खड़ी कर ट्रैफिक में रुकावट डालने वालों पर भी अब शिकंजा कसने वाला है. इनका हटाव और बेहतर स्टैंड की व्यवस्था के लिए ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिया गया है.

 

जमीन की जांच होगी

 

निरीक्षण के दौरान ये भी देखा गया कि कुछ दुकानें आरआरडीए की जमीन पर बनी हैं. अब इसकी जांच की जाएगी कि ये कानूनी हैं या नहीं.

 

 शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर

 

अगर किसी को इस तरह की गड़बड़ी की जानकारी देनी हो तो निगम ने टोल फ्री नंबर 18005701235 जारी किया है. यहां कॉल कर सीधे शिकायत की जा सकती है.

Follow us on WhatsApp