सब पोस्टमास्टर सुमित सौरभ है मास्टरमाइंड
Dhanbad : धनबाद जिले के गोविंदपुर स्थित केके पॉलिटेक्निक उप डाकघर में 9 करोड़ रुपये से अधिक के घोटाले में सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को धनबाद स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. मामले की जांच में यह बात सामने आई कि तत्कालीन सब पोस्टमास्टर सुमित कुमार सौरभ पूरे घोटाले का मुख्य साजिशकर्ता है. प्रारंभिक जांच के आधार पर सीबीआई ने सुमित सौरभ सहित चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच शुरू की थी.
छानबीन में यह पाया गया कि डाकघर कर्मियों ने खाताधारकों की रकम में हेराफेरी कर सरकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाया. जांच में फर्जी वित्तीय लेनदेन, कागजातों में हेरफेर और बैलेंस शीट में गड़बड़ी सामने आई. सीबीआई की गहन पूछताछ में अन्य कर्मचारियों की भी संलिप्तता उजागर हुई, जिसके आधार पर कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच जारी है.