Search

लॉर्ड्स टेस्ट में धीमी ओवर गति के कारण इंग्लैंड पर जुर्माना, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2 अंक कटे

New Delhi : इंग्लैंड क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में धीमी ओवर गति के कारण दो अंक का नुकसान हुआ है. इसके साथ ही टीम को अपनी मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना भी भरना होगा. इंग्लैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिपकी पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं भारत चौथे स्थान पर हैं.

 

इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 22 रन से हराया था, लेकिन मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने पाया कि इंग्लैंड ने तय समय में दो ओवर कम डाले. इंग्लैंड टीम के सभी खिलाड़ियों की मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इंग्लैंड के 2 अंक काटे गए हैं. हालांकि कप्तान बेन स्टोक्स ने इस गलती को स्वीकार कर लिया, इसलिए औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.

 

आईसीसी के नियमों के अनुसार हर एक ओवर कम होने पर खिलाड़ियों की 5 प्रतिशत मैच फीस काटी जाती है. साथ ही हर ओवर के लिए 1 WTC अंक भी काटा जाता है.

 

लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें दिन भारतीय टीम दूसरी पारी में सिर्फ 170 रन पर ऑलआउट हो गई. टारगेट 193 रन का था. पहले सेशन में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने ऋषभ पंत, केएल राहुल और वॉशिंगटन सुंदर को जल्दी आउट कर भारत को मुश्किल में डाल दिया.

 

इसके बाद रवींद्र जडेजा और नीतीश रेड्डी के बीच एक अच्छी साझेदारी बनने लगी थी. लेकिन लंच से ठीक पहले क्रिस वोक्स ने रेड्डी को आउट कर भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया. भारत लंच तक 112/8 पर पहुंच गया था. दूसरे सेशन में जडेजा को जसप्रीत बुमराह का साथ मिला. दोनों ने 35 रन की साझेदारी कर मैच को थोड़ा रोमांचक बनाया. लेकिन बुमराह ने एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की और 5 रन पर आउट हो गए.

 

इसके बाद मोहम्मद सिराज क्रीज पर आए और जडेजा का साथ देने लगे. जडेजा ने अर्धशतक जमाकर संघर्ष जारी रखा. तीसरे सेशन में भारत को जीत की हल्की उम्मीद थी, लेकिन ऑफ स्पिनर शोएब बशीर ने सिराज को बोल्ड कर दिया और इंग्लैंड ने 22 रन से मैच जीत लिया.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp