Ranchi : साहिबगंज में अवैध खनन से जुड़े मनी लॉंड्रिंग केस के आरोपी दाहू यादव की अग्रिम जमानत याचिका पर रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट में सुनवाई हुई. बुधवार की सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष और ED की ओर से बहस पूरी हो चुकी है. इससे पहले ईडी ने दाहू यादव समेत छह आरोपियों के विरुद्ध पूरक आरोप पत्र (सप्लीमनेट्री प्रोसिक्यूशन कंप्लेन) दायर किया है. यह पूरक आरोप पत्र रांची पीएमएलए की विशेष कोर्ट में दाखिल किया गया है.
जुलाई 2022 से फरार चल रहे दाहू यादव
बता दें कि दाहू यादव 18 जुलाई 2022 को रांची स्थित ED कार्यालय में पेश होने के बाद से गायब हैं. करीब तीन साल से अधिक समय से जांच एजेंसियां उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रही है. अगस्त 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने दाहू को सरेंडर करने का आदेश दिया था. लेकिन वह कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए थे. ऐसे में पुलिस, ईडी और सीबीआई ने दाहू यादव को वांटेड घोषित कर दिया है.