Search

तेतुलिया वन भूमि घोटाला : पुनीत अग्रवाल की बेल पर सुनवाई, कोर्ट ने CID से मांगी केस डायरी

रांची सिविल कोर्ट, Ranchi Civil Court

Ranchi :  बोकारो जिले के तेतुलिया मौजा स्थित करीब 100 एकड़ से अधिक वन भूमि की अवैध खरीद-बिक्री के आरोपी राजवीर कंस्ट्रक्शन के मालिक पुनीत अग्रवाल की जमानत याचिका पर बुधवार को सीआईडी की विशेष अदालत में सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट ने सीआईडी को केस डायरी जमा करने का निर्देश दिया है.

 

फर्जीवाड़ा कर वन भूमि बेचने के आरोप में पुनीत अग्रवाल को सीआईडी ने किया गिरफ्तार

गौरतलब है कि तेतुलिया मौजा में बेशकीमती करीब एक सौ एकड़ जमीन का फर्जीवाड़ा कर दस्तावेज बनाकर हड़पने और बेचने के आरोप में पुनीत अग्रवाल को सीआईडी ने सोमवार को गिरफ्तार किया था. उन पर राजवीर कंस्ट्रक्शन कंपनी के माध्यम से तेतुलिया मौजा की उस वनभूमि के लिए उमायुष कंपनी को तीन करोड़ चालीस लाख भुगतान करने का आरोप है. आरोप है कि फर्जीवाड़ा कर वन भूमि को बेचने में भू-माफिया, अंचल कर्मी और बोकारो स्टील प्लांट के अफसरों की मिली भगत है. 

 

सेक्टर 12 थाना में दर्ज केस को सीआईडी ने किया है टेकओवर 

तेतुलिया मौजा में स्थित 100 एकड़ की यह वही वन भूमि है, जिसे बोकारो स्टील प्लांट ने वन विभाग को वापस लौटाया था. झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर जमीन घोटाला मामले की जांच सीआईडी को सौंपी गई थी. जिसके बाद सीआईडी ने बोकारो के सेक्टर 12 थाना में दर्ज कांड संख्या 32/2024 को टेकओवर किया और अपनी जांच शुरू की है. 

Follow us on WhatsApp