Search

विराट कोहली ने 900 से अधिक आईसीसी रेटिंग अंक हासिल कर नया रिकॉर्ड बनाया

New Delhi: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस कीर्तिमान को रचने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर भी बन गए हैं कोहली. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में 900 से अधिक आईसीसी रेटिंग अंक हासिल करके एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. विराट कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले विश्व क्रिकेट के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

 

 

आईसीसी  ने 16 जुलाई को ताजा रैंकिंग जारी की है. जिसमें विराट कोहली के टी20 रेटिंग अंक में इजाफा हुआ है, जिससे उनके रेटिंग अंक 897 से बढ़कर 909 हो गए. इसी के साथ उन्होंने यह अनोखा कीर्तिमान अपने नाम किया. बता दें कि कोहली ने 2024 में टी-20 विश्वकप के बाद टी20I फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. विराट कोहली ने हर फॉर्मेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया.

 

  • टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने अधिकतम 911 रेटिंग पॉइंट हासिल किए.
  • वनडे क्रिकेट में वह 937 रेटिंग पॉइंट के साथ शीर्ष स्तर पर पहुंचे.
  • अब टी20  इंटरनेशनल में कोहली के 909 रेटिंग पॉइंट हो गए हैं.

 

इससे पहले कोई भी क्रिकेटर तीनों फॉर्मेट में 900+ रेटिंग अंक नहीं छू पाया था. यह विराट कोहली के करियर की निरंतरता और उनकी क्लास को दर्शाता है.

 

Follow us on WhatsApp