Patna : राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि 19 जुलाई को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर इंडिया गठबंधन की बैठक होगी, जिसमें वे शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि वे बैठक में बिहार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का यह मुद्दा मजबूती से उठायेंगे.
#WATCH | Patna, Bihar: On the Special Intensive Revision (SIR) exercise of voter list in Bihar, RJD leader Tejashwi Yadav says, "...We have no problem with the Special Intensive Review (SIR) exercise, but the manner in which this exercise is being conducted is dangerous for… pic.twitter.com/HOqltKm7yF
— ANI (@ANI) July 17, 2025
तेजस्वी ने कहा कि वे देश भर के बड़े नेताओं को पत्र लिखकर चुनाव आयोग की निष्पक्षता को लेकर आगाह करेंगे. उन्होंने कहा कि हमें विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभ्यास से कोई समस्या नहीं है, लेकिन जिस तरह से इसे अंजाम दिया जा रहा है, वह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोकतंत्र को खत्म होते नहीं देख सकते., हम इसके खिलाफ हर मंच पर लड़ने को तैयार है. हम देश के सभी बड़े नेताओं को पत्र लिख रहे हैं.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर निर्वाचन आयोग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़ा करते हुए आरोप लगाया कि आयोग भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है. तेजस्वी ने कहा, सभी विपक्षी दलों ने इस मामले में आयोग से मुलाकात की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.
सुप्रीम कोर्ट की सलाह को दरकिनार करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने चुप्पी साध रखी हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि आयोग के अधिकारी अनौपचारिक रूप से लोगों से मिल रहे हैं, लेकिन सीधे सवालों से बच रहे हैं.