New Delhi : अवैध धर्मांतरण मामले के आरोपी जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को लेकर बड़ी खबर आयी है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छांगुर बाबा धर्मांतरण केस में उत्तर प्रदेश के बलरामपुर(उतरौला क्षेत्र) में 12 और मुंबई में 2 ठिकानों छापा मारा है. कुल 14 ठिकानों पर रेड की गयी है.
Chhangur conversion case | The Enforcement Directorate is conducting searches at 14 premises, including 12 in Utraula, Balrampur, Uttar Pradesh, and two in Mumbai. Search started today at 5 am: Official Sources pic.twitter.com/Zap7S4hONX
— ANI (@ANI) July 17, 2025
खबरों के अनुसार आज गुरिवार सुबह 5 बजे छापेमारी शुरू की गयी. अवैध धर्मांतरण और हवाला लेनदेन से यह केस जुड़ा हुआ है. जानकारी के अनुसार छापेमारी में अफसरों को कई अहम कागजात मिले हैं.
एक खबर और है कि मुंबई के बांद्रा में मौजूद छांगुर बाबा के सहयोगी शहजाद से अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. शहजाद के खाते में संदिग्ध लेन-देन को लेकर पूछताछ हो रही है. शहजाद के घर के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद है. शहजाद के खाते में लगभग2 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये गये थे.
जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर आरोप है कि उसने बड़े पैमाने पर धर्मांतरण रैकेट चलाते हुए हवाला के जरिए पैसे इधर-उधर किये. ईडी इस मामले में मनी ट्रेल की जांच कर रही है. एजेंसी के अनुसार अवैध फंडिंग के जरिए देश के अलग-अलग हिस्सों में धर्मांतरण की गतिविधियों को अंजाम दिया गया.
सूत्रों के अनुसार जांच एजेंसी को शहजाद शेख सहित अन्य संदिग्ध व्यक्तियों के दस्तावेज, बैंक रिकॉर्ड और अन्य सबूत मिले हैं. जलालुद्दीन का असली नाम करीमुल्ला शाह बताया जाता है. हाल में उत्तर प्रदेश आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने उसके बेटा महबूब और उसके साथियों नवीन उर्फ जमालुद्दीन और नीतू उर्फ नसरीन को गिरफ्तार किया था. फिलहाल ये सभी जेल में बंद हैं.
इससे पूर्व ईडी ने कहा था कि जलालुद्दीन ने खुद के और अपने साथियों से जुड़े 40 बैंक खातों में लगभग 106 करोड़ रुपये जमा किये थे, जिनमें से अधिकतर राशि पश्चिम एशिया से आयी थी. जलालुद्दीन का नेटवर्क बलरामपुर स्थित चांद औलिया दरगाह के परिसर से संचालित होता था.