Search

धनबादः पंचायती राज के कार्यों में धनबाद अव्वल, कार्यशाला में मिला सम्मान

Dhanbad : झारखंड के पंचायती राज विभाग की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में धनबाद जिले ने पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स 1.0 (पंचायत उन्नति सूचकांक) में पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. रांची के एक होटल में आयोजित कार्यशाला में धनबाद को स्थानीय स्वशासन को सशक्त बनाने और सतत विकास में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया. धनबाद को यह सम्मान डीडीसी सादात अनवर की उपस्थिति में दिया गया.

डीडीसी ने इस उपलब्धि को जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह का कुशल नेतृत्व, जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी और प्रशासनिक टीम के समर्पण का परिणाम बताया. वहीं, जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने कहा कि यह सम्मान धनबाद जिले के जनप्रतिनिधियों, कर्मियों और ग्रामीण जनता की संयुक्त मेहनत और सहभागिता का फल है. हमारा लक्ष्य पंचायत प्रणाली को अधिक पारदर्शी, जवाबदेह और जनकल्याणकारी बनाना है. कार्यशाला में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने पंचायत उन्नति सूचकांक के मापदंडों पर विस्तार से चर्चा की और भविष्य की रणनीतियों को लेकर विचार-विमर्श किया.

Follow us on WhatsApp