Search

धनबादः जीतपुर कोलियरी जल्द चालू नहीं हुई तो संसद में उठेगा मामला- ढुल्लू महतो

Dhanbad : झरिया स्थित सेल की जीतपुर कोलियरी को बंद किए जाने को लेकर क्षेत्र में नाराजगी गहराती जा रही है. कोलियरी के मेन गेट पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरना में गुरुवार को धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो पहुंचे. उन्होंने कोलियरी को बंद किये जाने पर नाराजगी जताई. कहा कि इस मुद्दे को वह संसद में उठाएंगे. सांसद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोयला माफियाओं और आउटसोर्सिंग कंपनियों की मिलीभगत से साजिशन कोलियरी को बंद कराया गया है. उन्होंने चेतावनी दी कि कोलियरी को हर हाल में जल्द चालू किया जाना चाहिए, अन्यथा आंदोलन तेज होगा. उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी ग्रामीण की बिजली या पानी की आपूर्ति बंद की गई, तो चासनाला कोलियरी को भी ठप कर दिया जाएगा.

वहीं, पूर्व मंत्री आबो देवी ने प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए कोलियरी को बंद करने का सहारा लिया जा रहा है. उन्होंने मजदूरों के हक में व्यापक जनआंदोलन की चेतावनी दी. राष्ट्रीय जनता श्रमिक संघ के शाखा सचिव गुड़ु यादव ने सांसद को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि कोलियरी को जलभराव से खतरा है या नहीं, इसकी जांच किसी स्वतंत्र वैज्ञानिक संस्था से कराई जाए. मौके पर राजकुमार जौना, बच्चा गिरी, भुटका यादव, होपे नेपाली, रीना पासवान, उदय शर्मा सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे.

Follow us on WhatsApp