Search

देवघरः बाबा मंदिर में ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मियों को पूजा करने से नहीं रोकने पर ASI सस्पेंड

Deoghar: श्रावणी मेला के दौरान देवघर के बाबा मंदिर में ड्यूटी में  लापरवाही बरतने के आरोप में एएसआई को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है. एएसआई विनोद पासवान पर आरोप है कि उन्होंने मंदिर परिसर में ड्यूटी पर तैनात अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को पूजा करने के लिए मंदिर में प्रवेश करने से नहीं रोका. जबकि सभी को स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि ड्यूटी के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी पूजा नहीं करेगा.

यह घटना बाबा मंदिर के संस्कार मंडप नीचे तल्ला टी-जंक्शन रैम्प के प्रवेश पर हुई. एएसआई विनोद पासवान (सिमडेगा जिलाबल) की यहां पहली पाली में ड्यूटी थी. उनका मुख्य कार्य कांवरियों को संस्कार मंडप नीचे तल्ला से तेजी से रैम्प में प्रवेश कराना था. संयुक्त ब्रीफिंग के दौरान सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को साफ हिदायत दी गई थी कि वे अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर कर्तव्य का निर्वहन करेंगे और पूजा नहीं करेंगे. इसके बावजूद, एएसआई विनोद पासवान के सामने से कई पुलिसकर्मी पूजा करने के लिए मंदिर में जाते रहे, लेकिन उन्होंने रोकने का कोई प्रयास नहीं किया.

इस मामले की सूचना शाम 06:18 बजे जिला कंट्रोल रूम के पंजी (लॉग बुक) संख्या-0618 में दर्ज की गई है. निलंबन अवधि के दौरान एएसआई विनोद पासवान को सामान्य जीवन-यापन भत्ता देय होगा और उनका मुख्यालय पुलिस केंद्र, देवघर होगा. यह कार्रवाई यह सुनिश्चित करने के लिए की गई है कि मेले के दौरान ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मी नियमों का कड़ाई से पालन करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होना चाहिए.

Follow us on WhatsApp