Search

धनबादः चर्चित बुधन मंडल हत्याकांड के आरोपी ढोलक सिंह को मिली बेल

Dhanbad : धनबाद के चर्चित बुधन मंडल हत्याकांड का नामजद अभियुक्त पूर्व सांसद पीएन सिंह के रिश्तेदार अभिषेक उर्फ ढोलक सिंह को दस महीने बाद कोर्ट से जमानत मिल गई. जमानत के बाद ढोलक सिंह गुरुवार को धनबाद मंडल कारा से रिहा हुए. समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. ढोलक सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजनीतिक षडयंत्र के तहत उन्हें फसाया गया था. न्यायालय पर उन्हें पूरा भरोसा था और न्याय मिला.

ज्ञात हो कि बुधन मंडल को 21 सितंबर 2024 को कुम्हारगढ़ा पोखरिया के पास गोली मार दी गई थी. घायल अवस्था में उन्हें पहले नावाडीह के अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिर बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई थी. घटना के दिन ही सिंदरी डीएसपी भूपेंद्र प्रसाद राउत के समक्ष बयान में बुधन मंडल ने अभिषेक सिंह उर्फ ढोलक सिंह पर गोली मारने का आरोप लगाया था. इसके बाद झरिया थाना में गुड्डू सिंह, अभिषेक सिंह, बजरंगी पांडेय और पप्पू सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.

Follow us on WhatsApp