Search

देवघरः बाबा मंदिर में सावन के 6 दिनों में 8.70 लाख भक्तों ने किया जलाभिषेक

मंदिर को हुई 50.54 लाख की आयः डीसी 

Deoghar: देवघर श्रावणी मेले में बाबा बैद्यनाथ के जलाभिषेक के लिए शिव भक्तों की भीड़ जुट रही है. इससे मंदिर की आय भी काफी बढ़ गई है. पवित्र सावन महीने की शुरुआत यानी 11 जुलाई से अब तक (16 जुलाई) तक मंदिर को विभिन्न स्रोतों से 50 लाख 54 हजार 785 रुपए की आय हुई है. यह जानकारी देवघर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने प्रेसवार्ता में दी. जिला प्रशासन ने 11 जुलाई से शुरू श्रावणी मेले के पहले 6 दिनों के आंकड़े गुरुवार को मीडिया सेंटर में जारी किए. इसके मुताबिक 11 जुलाई से 16 जुलाई तक कुल 8 लाख 70 हजार 54 श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण किया.

इनमें से 6 लाख 8 हजार 959 श्रद्धालुओं ने गर्भगृह के अरघा से, जबकि बाहरी अरघा से 2 लाख 46 हजार 136 भक्तों ने जलार्पण किया गया. वहीं, 14958 श्रद्धालुओं ने शीघ्र दर्शनम् के माध्यम से जलार्पण किया. डीसी ने बताया कि अब तक हजारों श्रद्धालु टेंट सीटीसी इसका लाभ उठा चुके हैं, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अब तक 20000 से अधिक कांवरियों को चिकित्सा सुविधा प्रदान कराई गई है. इस दौरान परिवहन विभाग ने 37 लाख 5 हजार 725 रुपए का राजस्व वसूला है,जबकि बिजली विभाग ने 17 लाख 29 हजार 410 रुपए व नगर निगम ने 40 लाख 13 हजार 500 रुपए राजस्व की वसूली है.

कांवरियों की सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधः एसपी

देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से इस बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. अब ऑटो में 4 और टोटो में 3 से अधिक यात्री बैठाने वाले वाहन मालिकों के वाहन जप्त किए जा रहे हैं. अब तक मेला क्षेत्र से दो दर्जन से अधिक ऑटो और टोटो जप्त कर कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है. 

Follow us on WhatsApp