Ranchi: रांची में 20 जुलाई को दो बड़ी परीक्षाएं होने वाली हैं.
- झारखंड हाई कोर्ट द्वारा आयोजित सहायक पद की परीक्षा
- यूपीएससी की Combined Medical Services 2025 परीक्षा

सख्त इंतजाम और निषेधाज्ञा ऐलान
जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि परीक्षा वाले दिन कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी. इसलिए परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू की गई है.
कब-कब लागू रहेगी निषेधाज्ञा
हाई कोर्ट परीक्षा: सुबह 7:30 से दोपहर 3:30 बजे तक
यूपीएससी CMS परीक्षा: सुबह 6:30 से शाम 7 बजे तक
क्या-क्या रहेगा बैन?
5 या उससे ज्यादा लोगों का इकट्ठा होना (सरकारी कामकाज छोड़कर)
लाठी-डंडा, हथियार, बम-बारूद जैसी चीजें लेकर चलना
लाउडस्पीकर या माइक का इस्तेमाल
किसी तरह की सभा या प्रदर्शन
हाई कोर्ट की परीक्षा 30 केंद्रों में होगी, वहीं UPSC CMS की परीक्षा दो केंद्रों पर
1. एएसटीवीएस जिला विद्यालय, शहीद चौक
2. राज्यकीय बालिका +2 उच्च विद्यालय, बरियातू (एचडीएफसी बैंक के सामने)
‘अबुआ साथी’ सेवा 3 दिन के लिए बंद
रांची जिला प्रशासन की शिकायत निवारण सेवा ‘अबुआ साथी’ (WhatsApp – 9430328080) को अब और स्मार्ट और तेज बनाया जा रहा है. इसलिए 17 जुलाई रात 10 बजे से अगले तीन दिनों तक यह सेवा अस्थायी रूप से बंद रहेगी.
शिकायत भेजने का नया तरीका
इस दौरान लोग अपनी शिकायतें dc@degsranchi.in पर ईमेल के जरिए भेज सकते हैं.
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा
अबुआ साथी को और ज्यादा यूजर-फ्रेंडली, पारदर्शी और असरदार बनाया जा रहा है. नई सेवा ज्यादा तेज और सुविधाजनक होगी.

Leave a Comment