Search

जमशेदपुरः यूसिल अस्पताल की आउटसोर्सिंग फार्मा कंपनी पहले दिन ही फेल, कई मरीज बिना दवा के लौटे

Jadugora: जादूगोड़ा के यूसिल अस्पताल में दवा आपूर्ति करने वाली आउटसोर्सिंग कंपनी केके फार्मा पहले दिन ही मरीजों को दवा मुहैया कराने में विफल रही. यूसिल प्रबंधन ने बीते 16 जून को जमशेदपुर के जुगसलाई की कंपनी केके फार्मा को ब्रांडेड दवा की आपूर्ति का ठेका दिया था. इस बाबत पूर्व यूसिल कर्मी  अनिल चंद्र सिंह ने कहा कि दो महीने बाद यूसिल अस्पताल में दवा की आपूर्ति शुरू हुई है. पहले दिन ही कंपनी शुगर, खांसी, हार्ट की बीमारी समेत कई मामूली दवाएं भी मरीजों को उपलब्ध नहीं करा सकी. काउंटर पर सिर्फ दवा की इंट्री की गई और मरीजों के 48 घंटे बाद दवा मुहैया कराने का आश्वासन देकर लौटा दिया गया.

यूसिल के कई पूर्व कर्मी बरसात में विभिन्न बीमारियों से ग्रसित है. उन्हें दवा की सख्त जरूरत है. पहले ही दिन अस्पताल में दवा की किल्लत से मरीजों को जूझना पड़ा. जबकि जादूगोड़ा  यूसिल अस्पताल से जमशेदपुर की दूरी महज 40 मिनट की है. फिर भी कंपनी ने मरीजों को 48 घंटे में दवा मुहैया कराने की बात कहकर उनकी परेशानी बढ़ा दी है. पूर्व कर्मचारियों में इसे लेकर भारी नाराजगी देखी गई.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp