गीतिलपीढ़ी में खुले आश्री बैडमिंटन कोर्ट में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं, कोचिंग की भी व्यवस्था
Ranchi: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रांची के बिरसा चौक स्टेशन रोड स्थित आश्री बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन किया. इस अवसर पर झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) के अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव भी उनके साथ मौजूद थे. दोनों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर इस अत्याधुनिक बैडमिंटन सुविधा का शुभारंभ किया.
धोनी ने इस मौके पर कहा कि ऐसे कोर्ट खुलने से रांची जैसे शहरों में बैडमिंटन जैसी खेल गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. आम लोग भी अब अच्छे माहौल में ट्रेनिंग ले सकेंगे. मैं भी कभी-कभी यहां अभ्यास के लिए आ सकता हूं.
विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस
अजय नाथ शाहदेव ने कहा कि यह कोर्ट आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित है और यहां खिलाड़ियों को विश्वस्तर की ट्रेनिंग सुविधा मिलेगी.
प्रशिक्षण के लिए अनुभवी कोच नियुक्त
कोर्ट के संचालक मंजुल केरकेट्टा ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए दो पुरुष और दो महिला कोच नियुक्त किए गए हैं. इनमें राकेश कुमार, सुषमा केरकेट्टा, सिद्धार्थ केरकेट्टा और अभिषेक केरकेट्टा शामिल हैं.
समय और सुविधाएं
कोर्ट सुबह 5 बजे से 9 बजे तक और शाम 5 बजे से रात 10 बजे तक खुलेगा. इच्छुक लोग संपर्क कर सदस्यता और प्रशिक्षण से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
खेल को मिलेगा नया आयाम
धोनी की मौजूदगी और इस तरह की विश्वस्तरीय सुविधा के शुरू होने से रांची के बैडमिंटन खिलाड़ियों को एक नई पहचान और बेहतर प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा. मौके पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और स्थानीय लोग भी उपस्थित थे.