Jadugora : लगातार हो रही बारिश गरीबों के लिए आफत बन कर आई है. जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के बांधडीह निवासी भवानी महतो के मिट्टी घर की दीवार बारिश में भरभरा कर गिर गई. इस घटना में परिवार बाल-बाल बच गया. पीड़ित किसान भवानी महतो ने बताया कि उसका आशियाना उजड़ गया. उनके पास उतने पैसे नहीं हैं, जिससे दीवार की मरम्मत करा सकें. उनका परिवार रिश्तेदारों के यहां रहने को मजबूर है. उन्होंने सरकार से तत्काल मुआवजा देने की मांग की है, ताकि अपना आशियाना दोबारा खड़ा कर सकें.

जमशेदपुरः जादूगोड़ा में लगातार बारिश से दीवार गिरी, बाल-बाल बचा परिवार
