Deoghar : देवघर राजकीय श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर नगर विकास विभाग ने बड़ी प्रशासनिक पहल करते हुए चार सहायक नगर आयुक्तों की प्रतिनियुक्ति की है. इसका उद्देश्य श्रद्धालुओं को बेहतर नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराना और मेले के संचालन को सुचारू बनाना है. इसकी अधिसूचना नगर विकास विभाग के उप सचिव राजकुमार ने जारी की है.
उन्होंने बताया कि रांची नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त सूरज प्रकाश चौधरी व चन्द्रदीप कुमार, धनबाद नगर निगम के मोटाय बानरा व जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अरविन्द तिर्की की प्रतिनियुक्ति देवघर श्रावणी मेले में की गई है. ये सभी अधिकारी तत्काल प्रभाव से देवघर नगर निगम में योगदान देंगे. संबंधित नगर निकायों के प्रमुखों को निर्देश दिया गया है कि वे उन्हें अविलंब वर्तमान दायित्वों से मुक्त करें, ताकि वे नई जिम्मेदारी संभाल सकें. इनकी प्रतिनियुक्ति श्रावणी मेला की समाप्ति तक के लिए की गई है. इन अधिकारियों के लिए आवास की व्यवस्था देवघर नगर निगम करेगा.