Ranchi: झारखंड विधानसभा का मॉनसून सत्र एक अगस्त से शुरू होकर सात अगस्त तक चलेगा. इस दौरान केवल पांच कार्यदिवस होंगे, जबकि दो और तीन अगस्त को अवकाश रहेगा. इस सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण कार्य होंगे, जिनमें प्रथम अनुपूरक बजट का पेश और पारित होना भी शामिल है. एक अगस्त को शपथ ग्रहण, शोक प्रकाश और राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यादेश की प्रमाणीकृत प्रतियां सभा पटल पर रखी जाएंगी.
ऐसा होगा विधानसभा के मॉनसून सत्र का कार्यक्रम
• प्रथम अनुपूरक बजट: 4 अगस्त को वित्तीय वर्ष 2025-26 का प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. 5 अगस्त को इस पर सामान्य वाद-विवाद और मतदान के बाद इसे पारित किया जाएगा.
• प्रश्नकाल: सत्र के दौरान प्रत्येक दिन प्रश्नकाल होगा, जिसमें सदस्यों को अपने क्षेत्र से संबंधित प्रश्न पूछने का अवसर मिलेगा.
• राजकीय विधेयक और अन्य कार्य: 6 और 7 अगस्त को राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्य होंगे, यदि कोई हों.
• गैर-सरकारी सदस्यों के कार्य: आखिरी दिन 7 अगस्त को गैर-सरकारी सदस्यों के कार्य (गैर-सरकारी संकल्प) भी होंगे.