Search

‘द गर्लफ्रेंड’ का पहला सॉन्ग ‘हुई रे’ रिलीज, रश्मिका मंदाना ने शेयर किया पोस्ट

Lagatar desk :  एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ रिलीज के लिए तैयार है, और फिल्म का पहला गाना ‘हुई रे’ रिलीज कर दिया गया है. इस रोमांटिक ट्रैक को तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम इन पांच भाषाओं में रिलीज किया गया है. गाने की रिलीज की जानकारी रश्मिका ने खुद अपने इंस्टाग्राम  पर एक इमोशनल कैप्शन के साथ शेयर की.

 

 

 

मेकर्स ने किया सोशल मीडिया पर सॉन्ग लॉन्च


फिल्म के मेकर्स ने अपने  ट्विटर हैंडल पर गाने का लिंक शेयर करते हुए लिखा -एक धुन जो आपको उत्साहित कर दे. एक गाना जो आपके दिल को उड़ान दे. ‘द गर्लफ्रेंड’ का पहला सिंगल अब रिलीज हो चुका है.
गाना सामने आते ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली. कमेंट सेक्शन में दिल वाले इमोजी और तारीफों की बौछार साफ तौर पर दर्शा रही है कि गाना लोगों को पसंद आ रहा है.

 

 

‘हुई रे’ एक भावुक और खूबसूरत रचना


‘हुई रे’ गाने में  सिनेमैटोग्राफी के साथ रश्मिका मंदाना और दीक्षित शेट्टी के बीच गहरी केमिस्ट्री देखने को मिलती है. यह एक इमोशनल रोमांटिक ट्रैक है जो फिल्म की कहानी की भावनात्मक परतों को उभारता है.रश्मिका ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा पहली बार सुनते ही, इसमें कुछ ऐसा था जो मेरे जेहन में बस गया. यह सॉफ्ट है, इमोशनल है - वो धुन जो अनजाने में गुनगुनाई जाती है और अब यह आपकी हो जाती है. मुझे याद है जब हम इसकी शूटिंग कर रहे थे, तो हर फ्रेम समय में जमी हुई एक फिल्म जैसा लग रहा था. बताइए, क्या यह गाना आपके दिल को थोड़ा भरा हुआ महसूस कराता है.

 

फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ की कहानी और कास्ट


फिल्म का टीज़र दिसंबर 2024 में जारी किया गया था, जिसमें रश्मिका के किरदार की झलक और उनके कॉलेज लाइफ से जुड़े प्रेम प्रसंग को दिखाया गया था. हालांकि, पूरी कहानी अभी तक गोपनीय रखी गई है.
‘द गर्लफ्रेंड’ का निर्देशन राहुल रवींद्रन ने किया है, और इसे गीता आर्ट्स व धीरज मोगिलिनेनी एंटरटेनमेंट के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है. फिल्म में रश्मिका मंदाना के साथ दीक्षित शेट्टी, राव रमेश, रोहिणी और अन्य कलाकार नजर आएंगे.

 

रश्मिका मंदाना का वर्क फ्रंट


‘द गर्लफ्रेंड’ के अलावा, रश्मिका मंदाना ने अपनी अगली फिल्म ‘मायसा’ की भी घोषणा की है. हाल ही में जारी किए गए फिल्म के पहले पोस्टर में रश्मिका का एक दमदार और उग्र अवतार देखने को मिला. वह आंशिक रूप से घूंघट में दिखाई देती हैं, और उनके चेहरे पर खून के धब्बे उनके किरदार की गंभीरता और ताकत को उजागर करते हैं.

 

 

 

 

Follow us on WhatsApp